उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: मनचलों से परेशान छात्रा ने छोड़ा स्कूल, एसपी से लगाई न्याय की गुहार - बांदा पुलिस पर आरोप

स्कूल की एक छात्रा ने गांव के ही तीन लोगों पर छेड़खानी करने का आरोप लगाया है. छात्रा का आरोप है कि स्कूल से लौटते वक्त उसके साथ छेड़खानी और अश्लील हरकतें की गईं. इसके बाद शिकायत करने पर परिजनों को मारा-पीटा भी.

मामले में जानकारी देते एएसपी लाल भरत कुमार पाल.

By

Published : May 22, 2019, 5:28 AM IST

बांदा: एक किशोरी ने आरोप लगाया है कि कुछ युवकों ने उसके साथ छेड़खानी की और विरोध करने पर उसकी और उसके परिवार के साथ मारपीट की. पीड़ित परिवार पुलिस के पास गया तो पुलिस ने भी वहां से उन्हें भगा दिया.

मामले में जानकारी देते एएसपी लाल भरत कुमार पाल.

मामला बांदा के तिंदवारी थाना क्षेत्र का है.

  • आरोप है कि 12वीं क्लास की छात्रा ने शोहदों से परेशान होकर पढ़ाई छोड़ दी.
  • आरोप है कि उसके गांव के ही दबंग मनचले उसे परेशान करते हैं.
  • पीड़िता ने गांव के ही तीन लोगों अश्लीलत हरकतें करने का आरोप लगाया है.
  • पीड़िता का आरोप है कि आरोपी स्कूल से लौटते समय परेशान करते हैं.
  • पीड़िता के परिजनों से मारपीट का भी लगाया आरोप.

जो लोग शिकायत लेकर आए हैं उनके द्वारा की गई शिकायत गलत है. यह उनका पारिवारिक मामला है और महिलाओं का ही आपसी झगड़ा है.
- लाल भरत कुमार पाल, पुलिस अधीक्षक

परिवार ने पुलिस पर लगाया आरोप
आरोप है कि पीड़ित परिवार थाने गया. जहां पर थानाध्यक्ष ने इनके द्वारा दी गई शिकायत को बदला दिया. अपने तरह से शिकायत लिखवाई.

ABOUT THE AUTHOR

...view details