उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: गड्ढे में गिरी मासूम बच्ची, आक्रोशित ग्रामीणों ने खदान संचालक को पीटा - Mine operator abused villagers

जनपद में 5 वर्षीय मासूम बच्ची केन नदी में बने गड्ढे में गिर गयी. ग्रामीणों ने बच्ची को समय रहते बचा लिया. वहीं घटना के बाद ग्रामीण आक्रोशित हो गए और खदान संचालक की जमकर पिटाई कर दी. गड्ढे में गिरी मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया. ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालकों ने नदी में कई जगह गड्ढे कर दिए हैं जिसके चलते यह हादसा हुआ है साथ ही खदान संचालक ग्रामीणों से अभद्रता कर रहा था.

गड्ढे में गिरी मासूम बच्ची, आक्रोशित ग्रामीणों ने खदान संचालक को पीटा

By

Published : May 13, 2019, 11:27 PM IST

बांदा:शहर कोतवाली क्षेत्र के केन नदी के ग्योडी बाबा घाट पर 5 वर्षीय मासूम नदी में नहा रही थी. उसी दौरान वह नदी के गड्ढे में गिर गई और डूबने लगी. डूबते देख ग्रामीणों ने बच्ची को बचा लिया और मासूम बच्ची को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है.

वहीं ग्रामीणों का आरोप है कि खदान संचालकों ने नदी में कई जगह गड्ढे कर दिए हैं जिसके चलते यह हादसा हुआ है साथ ही खदान संचालक ने ग्रामीणों से अभद्रता की है.

गड्ढे में गिरी मासूम बच्ची, आक्रोशित ग्रामीणों ने खदान संचालक को पीटा

बच्ची जब गड्ढे में गिरी तो उसे किसी तरह बचाया गया .जब खदान संचालक से इसको लेकर बात की गई तो वह अभद्रता करने लगा . इसके बाद लोग आक्रोशित हो गए. हम लोग कई दशकों से सब्जी लगाने का काम कर रहे हैं जिसे प्रशासन हटवा रहा है .इसी से हमारा भरण पोषण होता है.
ग्रामीण


केन नदी से ही पानी की सप्लाई होती है और इस समय पानी का भीषण संकट है. कुछ ग्रामीणों ने पानी को रोक भी लिया है और पानी लिफ्टिंग प्लेस तक नहीं पहुंच पा रहा है. लिफ्टिंग प्लेस तक पानी पहुंचे इसको लेकर नदी की धारा को ठीक कराने का काम किया जा रहा है. वहीं विवाद पैदा करने के उद्देश्य से कुछ लोगों ने बच्ची को गड्ढे में धक्का दे दिया. ग्रामीणों पर इस गैर कानूनी काम के लिए कार्रवाई की जाएगी क्योंकि इसके अलावा उन्होंने सरकारी कार्य में बाधा डालने का भी काम किया है.
लाल भरत कुमार पाल, एएसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details