बांदा: पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को एक किशोरी अपने परिवार के साथ पहुंची. उसने अपने पड़ोसियों पर घर में घुसकर अभद्रता और अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. साथ ही स्थानीय पुलिस पर भी इस मामले में किसी भी तरह की कोई कार्रवाई न करने का आरोप लगाया.
मामला शहर कोतवाली क्षेत्र का है. यहां की रहने वाली किशोरी अपनी छोटी बहन और मामी के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने अपने पड़ोसी अभय शुक्ला व उदय शुक्ला पर अभद्रता और अश्लीलता करने का आरोप लगाते हुए पुलिस अधीक्षक से शिकायत की. पीड़ित किशोरी व उसकी मामी ने बताया कि पड़ोस के रहने वाले अभय और उदय शुक्ला आए दिन उनके साथ अभद्रता और अश्लीलता करते हैं. जिसकी शिकायत शहर कोतवाली में की गई लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.