बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा (Banda) में एक महिला के साथ सामूहिक दुष्कर्म होने की सनसनीखेज वारदात सामने आई है. पीड़ित महिला का आरोप है कि गांव निवासी तीन लोगों ने खेत स्थित ट्यूबवेल में उसके साथ बारी-बारी से गैंगरेप किया. महिला का यह भी आरोप है कि जब उसने प्रकरण के संबंध में शिकायत करने पुलिस के पास पहुंची तो स्थानीय पुलिस ने उससे 20 हजार रुपये की मांग की. इतना ही नहीं रुपये न दे पाने की स्थिति में महिला को थाने से डरा धमका कर भगा दिया.
फिलहाल, इस पूरे मामले को लेकर महिला अपने पति के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची, जहां पर उसने पुलिस अधीक्षक को शिकायती पत्र देते हुए न्याय की गुहार लगाई है. वहीं, इस पूरे मामले में पुलिस अधीक्षक ने मुकदमा पंजीकृत कराकर कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
जानकारी देते पुलिस अधीक्षक अभिनंदन पूरा मामला जिले के पैलानी थाना क्षेत्र स्थित एक गांव का है. जहां की रहने वाली एक महिला पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची. उसने पुलिस अधीक्षक को अपने साथ गांव के ही कुछ लोगों द्वारा दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए शिकायती पत्र दिया है. शिकायती पत्र के माध्यम से आरोप लगाते हुए महिला ने बताया कि 25 जून की शाम वो अपने खेतों पर थी, तभी एक ट्यूबवेल के पास गांव के ही रहने वाले जितेंद्र सिंह और वीरेंद्र सिंह ने उसे ट्यूबेल के अंदर घसीट लिया और एक अन्य व्यक्ति के साथ बारी-बारी उसके साथ दुष्कर्म किया. इसके बाद जब पीड़िता शिकायत लेकर थाने पहुंची तो आरोप है कि पुलिस ने इस से 20 हजार रुपये की मांग की. और पैसे न देने पर पीड़िता को थाने से भगा दिया गया. तभी से पीड़िता थाने के चक्कर लगा रही है, लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई. हालांकि, पीड़िता ने कहा कि उसने अब पुलिस अधीक्षक से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस अधीक्षक ने पूरे मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
इसे भी पढ़ें-उत्तर प्रदेश : महोबा में 60 साल की दलित महिला के साथ गैंगरेप
पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि मामले में तत्काल अभियोग पंजीकृत कर लिया है. मामले में विधिक कार्रवाई की जा रही है. पुलिस अधीक्षक ने बताया कि अभी हम मामले से जुड़े साक्ष्यों को संकलित करने का काम कर रहे हैं. जांच में जो भी बातें सामने निकल कर आएंगीं, उसी हिसाब से आगे की कार्रवाई की जाएगी.