बांदा : जिले में सोमवार को पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने कार्रवाई करते हुए अपमिश्रित जहरीली शराब के साथ चार आभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. बताया जा रहा है कि पकड़े गए अभियुक्तों के तार उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के कई जिलों से जुड़े हैं.
जानकारी के मुताबिक, पकड़े गए अभियुक्तों में कुछ लोग ऐसे भी हैं जो बड़े अपराधी किस्म के हैं. ये इस तरह के अपराधों में कई बार जेल भी जा चुके हैं. ये लोग लगभग 10 साल से इस तरह के काम करते चले आ रहे हैं. फिलहाल पुलिस ने पकड़े गए अभियुक्तों के पास से लगभग 500 लीटर, अपमिश्रित शराब, भारी मात्रा में स्प्रिट, नकली रैपर व बार कोड बरामद किए हैं. वहीं, पुलिस इनके अन्य साथियों की भी तलाश कर रही है, और पता कर रही है कि आखिर इनका नेटवर्क और कहां-कहां फैला हुआ है.
शहर के कांसीराम कालोनी मोड़ से हुई बरामदगी
बता दें, पुलिस को सोमवार को मुखबिर के माध्यम से जानकारी मिली कि शहर कोतवाली क्षेत्र के कांशीराम कॉलोनी मोड़ पर एक मकान में अवैध रूप से शराब बनाने का काम किया जा रहा है. जिसके बाद शहर कोतवाली की पुलिस व एसओजी की टीम ने मौके पर पहुंचकर छापेमारी की. वहां पर अब मिश्रित शराब, स्प्रिट, फर्जी बार कोड व रैपर का जखीरा पुलिस को बरामद हुआ. साथ ही शराब को लेकर परिवहन करने वाली एक ऑल्टो कार को भी पुलिस ने बरामद किया. पुलिस ने 4 अभियुक्तों को यहां पर अपनी हिरासत में लिया. वहीं, धरपकड़ के दौरान दो अभियुक्त मौके से भागने में कामयाब हो गए, जिसकी पुलिस तलाश कर रही है.
यूपी और एमपी के कई जिलों में कर रहे थे शराब की खफत
बात करते हुए पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने बताया कि जिले में हम लोग ऑपरेशन क्लीन चला रहे हैं, इसको लेकर हम अपराधियों के विरुद्ध कार्रवाई कर रहे हैं. इसी क्रम में पुलिस ने आज अपमिश्रित शराब बनाने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है. इसमें पता चला है कि यह गैंग भारी मात्रा में स्प्रिट लेकर आता था और फिर शराब को बनाने का काम करता था. आज गैंग के 4 लोगों को हिरासत में लिया गया है. वहीं इनके गैंग के दो लोग फरार हो गए हैं, जिनकी पुलिस तलाश कर रहे हैं.