उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: जर्जर दीवार गिरने से चार लोग घायल - बांदा में जर्जर दीवार गिरने से 4 लोग घायल

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में जर्जर दीवार गिरने से चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. सभी घायलों को इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है.

जानकारी देते ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक डॉ. प्रदीप गुप्ता .
जानकारी देते ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक डॉ. प्रदीप गुप्ता .

By

Published : Sep 28, 2020, 5:21 PM IST

Updated : Sep 28, 2020, 5:50 PM IST

बांदा: शहर में रविवार को एक जर्जर दीवार गिर जाने के कारण एक ही परिवार के चार लोग मलबे में दबकर घायल हो गए. आनन-फानन में स्थानीय लोगों ने सभी को मबले से निकाल कर ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. हादसा उस समय हुआ, जब परिवार के सभी लोग घर के बाहर बैठे थे, तभी उन पर अचानक से पड़ोसी की जर्जर दीवार गिर गई.

जर्जर दीवार गिरने से चार लोग घायल.

बांदा शहर में कई मुहल्लों में ऐसे मकान हैं, जो जर्जर हालत में है. इन मकानों के गिरने से कभी भी हादसा हो सकता है. अलीगंज निवासी नफीसा बेगम अपनी बेटी फिजा, उसके दो बच्चों अनम और मायरा के साथ रविवार की रात घर के बाहर बैठी हुई थी. तभी अचानक पड़ोसी के मकान की जर्जर दीवार गिर गई और सभी लोग मलबे में दब गए.

घटना की जानकारी होने पर स्थानीय लोगों ने सभी को मलबे से बाहर निकाला और इलाज के लिए ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया. वहीं घायलों के परिजनों ने बताया कि पड़ोसी का घर बहुत ही जर्जर हालत में है और उसमें कोई नहीं रहता है. इसे गिराने के लिए कई बार पड़ोसी को कहा गया था. स्थानीय पुलिस को भी इस जर्जर मकान की सूचना दी गई थी. ट्रॉमा सेंटर के चिकित्सक डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि तीन लोग घायल अवस्था में लाए गए हैं. इनका इलाज किया जा रहा है, और सभी की हालत स्थिर है.

Last Updated : Sep 28, 2020, 5:50 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details