चित्रकूट: पूर्व भाजपा सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा के बेटे के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को उनके घर पहुंचे. जहां पर उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्ति कीं. वहीं पूर्व सांसद के पीजीआई के डॉक्टरों पर इलाज न करने के लगाए गए आरोप पर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.
पूर्व सांसद ने ने कहा- इलाज के अभाव में हुई बेटे की मौत :भैरो प्रसाद मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से उनके बेटे की इलाज के अभाव में मौत हुई है, ऐसा किसी और के साथ न हो, इसलिए सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले और दोषियों पर कार्रवाई करें. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्हें सिर्फ इस बात का दुख है कि बेटे का इलाज नहीं हुआ. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. कहा कि अगर बेटे का इलाज हो रहा होता और उस दौरान उसकी मौत हुई होती तो उतना कष्ट न होता. कहा कि डिप्टी सीएम ने पूरे मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई :सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्व भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के घर पहुंचे. जहां पर इन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. साथ ही पूरे मामले में कार्यवाही करने की बात कही. मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि भैरो प्रसाद मिश्रा पार्टी के पुराने नेता हैं और उनके बेटे की मौत बहुत दुखद है. उनकी बेटे की मौत इलाज के अभाव के चलते हुई है या भर्ती न होने के कारण हुई है. इस पूरे मामले को लेकर हम उच्च स्तरीय जांच करा रहे हैं. जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.