उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बेटे की मौत पर भावुक हुए पूर्व सांसद, डिप्टी सीएम केशव से कहा- पीजीआई के डॉक्टरों ने नहीं किया इलाज

पूर्व भाजपा सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा (Former BJP MP Bhairav ​​Prasad Mishra) ने बेटे की मौत के लिए पीजीआई के डॉक्टरों जिम्मेदार ठहराया है. डिप्टी सीएम केशव प्रसाद (Deputy CM Keshav Prasad) जब उनसे मिलने पहुंचे तो उन्होंने कहा कि इलाज के अभाव में उनके बेटे की जान चली गई.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 10:34 PM IST

Updated : Oct 31, 2023, 6:16 AM IST

पूर्व भाजपा सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा के घर पहुंचे डिप्टी सीएम केशव.

चित्रकूट: पूर्व भाजपा सांसद भैरव प्रसाद मिश्रा के बेटे के निधन पर उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को उनके घर पहुंचे. जहां पर उन्होंने शोकाकुल परिवार से मुलाकात कर शोक संवेदनाएं व्यक्ति कीं. वहीं पूर्व सांसद के पीजीआई के डॉक्टरों पर इलाज न करने के लगाए गए आरोप पर उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई करने की बात कही.

पूर्व सांसद ने ने कहा- इलाज के अभाव में हुई बेटे की मौत :भैरो प्रसाद मिश्रा ने कहा कि जिस तरह से उनके बेटे की इलाज के अभाव में मौत हुई है, ऐसा किसी और के साथ न हो, इसलिए सरकार इस पूरे मामले को गंभीरता से ले और दोषियों पर कार्रवाई करें. पूर्व सांसद ने कहा कि उन्हें सिर्फ इस बात का दुख है कि बेटे का इलाज नहीं हुआ. इलाज के अभाव में उसकी मौत हो गई. कहा कि अगर बेटे का इलाज हो रहा होता और उस दौरान उसकी मौत हुई होती तो उतना कष्ट न होता. कहा कि डिप्टी सीएम ने पूरे मामले में कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.

डिप्टी सीएम केशव प्रसाद ने कहा- दोषियों पर होगी कार्रवाई :सोमवार को उत्तर प्रदेश सरकार के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य पूर्व भाजपा सांसद भैरो प्रसाद मिश्रा के घर पहुंचे. जहां पर इन्होंने शोक संवेदनाएं व्यक्त करते हुए शोकाकुल परिवार से मुलाकात की. साथ ही पूरे मामले में कार्यवाही करने की बात कही. मीडिया से बातचीत में डिप्टी सीएम ने कहा कि भैरो प्रसाद मिश्रा पार्टी के पुराने नेता हैं और उनके बेटे की मौत बहुत दुखद है. उनकी बेटे की मौत इलाज के अभाव के चलते हुई है या भर्ती न होने के कारण हुई है. इस पूरे मामले को लेकर हम उच्च स्तरीय जांच करा रहे हैं. जो भी लोग दोषी होंगे उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

पीजीआई में पूर्व सांसद के बेटे की हुई थी मौत:बता दें कि शनिवार रात भैरों प्रसाद मिश्रा के बेटे प्रकाश की पीजीआई में मौत हो गई थी. वह गंभीर बीमारी से ग्रसित थे. वहीं पूर्व सांसद ने पीजीआई के डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप लगाया था. वह रात में ही पीजीआई में धरने पर बैठ गए थे. वहीं इस पूरे मामले ने प्रदेश की स्वास्थ्य व्यवस्थाओं पर सवालिया निशान लगाए हैं. अखिलेश यादव ने भी ट्वीट कर कहा है कि मामले में मुख्यमंत्री की जवाबदेही तय होनी चाहिए.

यह भी पढ़ें : डिप्टी सीएम केशव मौर्य का स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज, बोले- वह अखिलेश यादव की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं

यह भी पढ़ें : बांदा जेल में बंद मुख्तार अंसारी ने अपना इलाज कराने की लगाई गुहार, कहा- जेल में नहीं हो रहा इलाज

Last Updated : Oct 31, 2023, 6:16 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details