उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: पूर्व विधायक के भतीजे ने की मारपीट, दर्ज हुआ मुकदमा - मुकदमा हुआ दर्ज

उत्तर प्रदेश के बांदा में दो युवकों से मारपीट के मामले में कांग्रेस पूर्व विधायक के बेटे पर मुकदमा दर्ज किया गया है. युवकों ने बताया कि सड़क पर जाम हटाने को लेकर विवाद में पूर्व विधायक के भतीजे ने मारपीट की थी.

पीड़ित

By

Published : Nov 8, 2019, 9:45 PM IST

बांदा: जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक के भतीजे पर दो युवकों ने मारपीट और लूट करने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने पूर्व विधायक के भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक ट्रकों की वजह से जाम लगा था, जहां 2 युवकों ने सड़क से ट्रकों को हटवाने की बात कही, जिस पर पूर्व विधायक के भतीजे ने इनके साथ मारपीट कर लूटपाट की.

घटना की जानकारी देता पीड़ित.

पूर्व विधायक के बेटों ने की मारपीट

  • मामला मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी पहरा रोड का है.
  • सड़क पर ट्रकों की वजह से जाम लगा हुआ था और जानकारी के मुताबिक ऋतुराज और अनुज नाम के युवक वहां से निकल रहे थे.
  • युवकों ने जाम लगाए हुए ट्रक के ड्राइवर को वहां से ट्रक हटाने को बोला, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं हटाया और उनकी कहासुनी शुरू हो गई.
  • ट्रक ड्राइवर ने कांग्रेस के पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भतीजे आलोक सिंह को फोन कर बुला लिया.
  • युवकों का आरोप है कि आलोक सिंह ने इन दोनों युवकों के साथ मारपीट कर पैसे छीन लिए.

इसे भी पढ़ें -बाराबंकी: वकीलों ने जज पर किया हमला, गनर का गन छीनने की कोशिश

इलाज के लिए बांदा शहर जा रहे थे. तभी रास्ते में ट्रक जाम लगाए हुए खड़े थे, जिस पर उन्होंने ट्रकों को हटाने के लिए बोला. जिस पर मौके पर आलोक सिंह आ गए और उन्होंने मारपीट की और सोने की चेन व पैसे छीन लिए.
- ऋतुराज, पीड़ित
आलोक सिंह नाम के युवक के खिलाफ ऋतुराज और अनुज नाम के युवकों ने तहरीर दी है. जिस पर मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच की जा रही है.
- लाल भरत कुमार पाल, अपर पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details