बांदा: जिले में कांग्रेस के पूर्व विधायक के भतीजे पर दो युवकों ने मारपीट और लूट करने का आरोप लगाया है. जिस पर पुलिस ने पूर्व विधायक के भतीजे के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. जानकारी के मुताबिक ट्रकों की वजह से जाम लगा था, जहां 2 युवकों ने सड़क से ट्रकों को हटवाने की बात कही, जिस पर पूर्व विधायक के भतीजे ने इनके साथ मारपीट कर लूटपाट की.
पूर्व विधायक के बेटों ने की मारपीट
- मामला मटौंध थाना क्षेत्र के दुरेड़ी पहरा रोड का है.
- सड़क पर ट्रकों की वजह से जाम लगा हुआ था और जानकारी के मुताबिक ऋतुराज और अनुज नाम के युवक वहां से निकल रहे थे.
- युवकों ने जाम लगाए हुए ट्रक के ड्राइवर को वहां से ट्रक हटाने को बोला, लेकिन ट्रक ड्राइवर ने ट्रक नहीं हटाया और उनकी कहासुनी शुरू हो गई.
- ट्रक ड्राइवर ने कांग्रेस के पूर्व विधायक दलजीत सिंह के भतीजे आलोक सिंह को फोन कर बुला लिया.
- युवकों का आरोप है कि आलोक सिंह ने इन दोनों युवकों के साथ मारपीट कर पैसे छीन लिए.