बांदा: शहर कोतवाली क्षेत्र के अतर्रा चुंगी स्थित आवास में वन विभाग में तैनात दारोगा रामबहोरी रहते हैं. शुक्रवार की देर रात दारोगा रामबहोरी की बेटी नेहा ने आत्महत्या कर ली. सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया.
बांदा: वन दारोगा की बेटी ने फांसी लगाकर की खुदकुशी - बांदा समाचार
यूपी में बांदा जिले के शहर कोतवाली इलाके में शुक्रवार की देर रात वन विभाग में तैनात दारोगा की एक बेटी ने आत्महत्या कर ली. सूचना पर शनिवार की सुबह पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
परिजनों के मुताबिक रात में खाना खाकर सब लोग सो गए थे और किसी भी तरह किसी से कोई वाद-विवाद भी नहीं हुआ था. सुबह जब नींद खुली तो नेहा का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला. दारोगा की बेटी ने किस वजह से आत्महत्या की, अभी इन कारणों का पता नहीं चला. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
वन दरोगा रामबहोरी ने बताया कि बेटी कक्षा 9 की छात्रा थी. वह कल रात में सबके साथ खाना खाकर सो गई थी. सुबह जब घर वालों की नींद खुली तो नेहा का शव कमरे में फांसी के फंदे पर लटका हुआ शव मिला.