उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या, आरोपी गिरफ्तार - पांच साल की बच्ची की हत्या

यूपी के बांदा में पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म और हत्या की वारदात सामने आई है. मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. बच्ची के रिश्तेदार पर ही वारदात को अंजाम देने का आरोप है.

पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या
पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म व हत्या

By

Published : Apr 19, 2021, 1:50 PM IST

बांदा: जिले के मरका थाना क्षेत्र में पांच साल की एक बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद उसकी हत्या कर दी गई. बच्ची के पड़ोसी और रिश्ते में बाबा लगने वाले शख्स पर वारदात को अंजाम देने का आरोप है. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्ची के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. आरोपी को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है.

क्या है पूरा मामला

मामला मरका थाना क्षेत्र अंतर्गत एक गांव का है. आरोप के मुताबिक रिश्ते में बाबा लगने वाला शख्स रविवार देर रात बच्ची को बहला-फुसलाकर अपने घर ले गया और दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया. इसके बाद आरोपी ने बच्ची की गला दबाकर हत्या कर दी और शव को पुआल से छिपा दिया. जब काफी देर तक बच्ची का पता नहीं चला तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की. जब परिजनों ने पड़ोसी व्यक्ति यानि आरोपी से पूछताछ की तो संतोषजनक जवाब नहीं मिला.

इसे भी पढ़ें :शौच गई 12 साल की बच्ची के साथ गांव के युवक ने किया दुष्कर्म

इसके बाद शक के आधार पर परिजनों ने आरोपी के घर पर ही खोजबीन की तो बच्ची का शव पुआल के नीचे दबा पाया. इसकी जानकारी पुलिस को दी गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है. एसपी सिद्धार्थ शंकर मीणा ने बताया कि पांच साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पड़ोस के रहने वाले आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर लिया गया है. आगे की वैधानिक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details