उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव - बांदा राजकीय मेडिकल कॉलेज

यूपी के बांदा में 5 लोगों की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. संक्रमितों में राजकीय मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है.

etv bharat
राजकीय मेडिकल कॉलेज.

By

Published : Jul 8, 2020, 10:08 PM IST

बांदा: जनपद में बुधवार को राजकीय मेडिकल कॉलेज के उप प्रधानाचार्य समेत 5 लोग कोरोना पॉजिटिव मिले हैं. सभी को मेडिकल कॉलेज के आइसोलेशन वार्ड में भर्ती किया गया है. स्वास्थ्य विभाग संक्रमित मरीजों के क्षेत्रों को सैनिटाइज करा रहा है. मरीजों के संपर्क में आये लोगों की स्क्रीनिंग भी की जा रही है.

राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और उनकी पत्नी की 4 दिन पहले कोरोना जांच रिपोर्ट पॉजिटिव आयी थी. इसके बाद उनका उपचार पीजीआई में किया जा रहा है. वहीं उनके संपर्क के आये लोगों की स्क्रीनिंग के बाद अब राजकीय मेडिकल कॉलेज के उप प्राचार्य, 1 वार्ड ब्वाय और 2 लिपिकों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आयी है. साथ ही अवाला गिरवां थाना क्षेत्र के तरखरी गांव के रहने वाले एक मजदूर की भी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. जानकारी के मुताबिक यह मजदूर 1 जुलाई को हैदराबाद से लौटा था. मजदूर की तबियत खराब होने पर उसके सैंपल जांचे के लिये भेजे गये थे, जिसकी बुधवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आयी. फिलहाल जिले में कोरोना मरीजों की संख्या 56 हो गयी है. वर्तमान में 18 केस एक्टिव हैं.

मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर संतोष कुमार ने बताया कि इस समय स्वास्थ्यकर्मियों पर कोरोना का संकट मंडरा रहा है. पिछले 1 हफ्ते से मेडिकल कॉलेज और जिला अस्पताल के कई लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आयी है. राजकीय मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल और उनकी पत्नी के बाद अब उप प्राचार्य समेत यहां के 3 लोग कोरोना पॉजिटिव पाये गये हैं. इसके अलावा एक मजदूर की भी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आयी है. इसके पहले जिला अस्पताल के 3 स्वास्थ्यकर्मी भी कोरोना की चपेट में आये हैं. सभी आइसोलेशन में भर्ती हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details