उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हादसों का दिनः ARO समेत 5 की मौत, 6 घायल

बांदा में हुए अलग-अलग सड़क हादसों में एक सहायक समीक्षा अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए.

ARO समेत 5 की मौत, 6 घायल
ARO समेत 5 की मौत, 6 घायल

By

Published : May 25, 2021, 7:09 AM IST

बांदाः जिले में सोमवार का दिन हादसों का रहा. इस सड़क हादसे में एक सहायक समीक्षा अधिकारी समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि 6 लोग घायल हो गए. जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है. एक जगह हुए हादसे में बाइक से सहायक समीक्षा अधिकारी बाइक से जा रहे थे. इसी दौरान कार ने उन्हें ठोकर मार दी. जिससे उनकी मौत हो गई. वहीं दूसरे हादसे में बारातियों से भरी बोलेरो ने सड़क किनारे जा रहे एक व्यापारी नेता को रौंद दिया और पेड़ से जा टकराई. जिसमें व्यापारी और बोलेरो में सवार एक बच्ची की मौत हो गई और चार लोग घायल हो गए. वहीं तीसरी घटना में एक बाइक लोडर से जा टकराई. जिसमें बाइक सवार 2 लोगों की मौत हो गई और 2 लोग घायल हो गए.

हादसों का दिन

हादसों का दिन

बीते सोमवार को तेज रफ्तार ने ऐसा कहर ढाया कि एक एआरओ समेत 5 लोगों की मौत हो गई. जबकि इन हादसों में 6 लोग घायल हो गए. मृतक एआरओ की शिनाख्त संदीप के रूप में हुई है. वहीं मृतक व्यापारी नेता की पहचान राम मोहन, मृतक बच्ची की शिनाख्त माधुरी के रूप में हुई है. बोलेरो में सवार सभी घायल हरियाणा के महेंद्रगढ़ के रहने वाले थे. ये लोग मध्य प्रदेश के रीवा से बारात लेकर लौट रहे थे. तीसरे हादसे में हुई मौत में शव की शिनाख्त राकेश निषाद और सोमवती के रूप में हुई है. ये दोनों मटौंध थाना क्षेत्र के मरौली गांव के थे. वहीं पहली घटना शहर कोतवाली क्षेत्र के बीएसए ऑफिस के पास की है.

अलग-अलग एक्सीडेंट में 5 की मौत

इसे भी पढ़ें- कोविड-19 वैक्सीन की ग्लोबल टेंडर की तारीख 31 मई तक बढ़ी

ABOUT THE AUTHOR

...view details