उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: फायर नॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर में स्थानीय और छात्र सीखेंगे आग से बचने के तरीके

उत्तर प्रदेश के बांदा में बंजर पड़ी जमीन पर फायर स्टेशन में फायर नॉलेज एंड ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गई. इस ट्रेनिंग सेंटर की उद्घाटन पुलिस अधीक्षक ने किया. आग लगने के समय कैसे बचा जाए ट्रेनिंग के दौरान लोगों को बताया गया.

etv bharat
फायर नॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर की शुरूवात.

By

Published : Dec 10, 2019, 2:56 PM IST

बांदा: जिले में सोमवार को फायर स्टेशन में फायर नॉलेज एंड ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गई. इस दौरान आग के बारे में जानकारी और इससे बचने के लिए किए जाने वाले बचाव के तरीके को स्कूली छात्र-छात्राओं और स्थानीय लोगों को सिखाया गया. इसकी शुरुआत एसपी ने की और उम्मीद जताई जताई कि आने वाले समय मे इससे लोगों को फायदा जरूर मिलेगा.

फायर नॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर की शुरूवात.

जिले में लगा फायर नॉलेज एंड ट्रेनिंग सेंटर

  • बांदा शहर में स्थित फायर स्टेशन में बंजर पड़ी जमीन पर एक फायर नॉलेज और ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गई.
  • इस ट्रेनिंग सेंटर का उद्घाटन पुलिस अधीक्षक गणेश साहा ने फीता काटकर किया.
  • इसका उद्देश्य है कि आग लग जाने की स्थिति में किस तरीके से आग से बचा जाए और किस तरह से आग को बुझाया जाए.
  • इस ट्रेनिंग में फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों द्वारा आग से बचने के उपाय लोगों को सिखाया गया.
  • सेंटर में व्यवस्थित तरीके से आग से बचने में प्रयोग किए जाने वाले यंत्रों को रखा गया है.
  • होल्डिंगों पर आग लगने पर बचने के तरीके को भी पिक्चरों के माध्यम से दर्शाया गया है.


इसे भी पढ़ें- कानपुर: बुजुर्ग की हत्या मामले में पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 2 अपराधी चढ़े पुलिस के हत्थे

यह फायर स्टेशन की जगह है, जहां पर फायर ब्रिगेड के अधिकारियों द्वारा फायर नॉलेज एवं ट्रेनिंग सेंटर बनाया गया है. इसका उद्देश्य यह है कि फायर सेफ्टी के बारे में लोगों को जानकारी दी जाए और यहां पर लोगों को आग से बचाव के बारे में ट्रेनिंग दी जाएगी, जिससे स्थानीय स्तर पर सुरक्षा के क्या उपाय किए जाएं यहां के लोगों को सिखाया जा सके.
-गणेश साहा, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details