उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में रोडवेज बस स्टैंड पर खड़ी बस में लगी आग - bus stand banda

यूपी के बांदा जिले में बस स्टैंड पर खड़ी बस में आग लग गई. मौके पर मौजूद कर्मचारियों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. शार्ट सर्किट की वजह से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.

खड़ी बस में लगी आग
खड़ी बस में लगी आग

By

Published : Jan 9, 2021, 2:16 PM IST

बांदा:रोडवेज बस स्टैंड में शुक्रवार शाम एक बस में अचानक आग लग गई. बस में धुआं उठता देख उसमें सवार यात्री आनन-फानन में बस से नीचे उतरे. जानकारी मिलने पर बस स्टैंड के कर्मचारियों ने फायर उपकरणों की मदद से आग पर काबू पाया गया. जानकारी के मुताबिक बांदा डिपो की बस कानपुर जाने के लिए निकल रही थी. तभी अचानक बस के इंजन से आग की लपटें और धुआं उठने लगा. इससे यात्रियों समेत ड्राइवर और कंडक्टर सकते में आ गए और बस से किसी तरह बाहर निकाले और फिर आग को बुझाया गया.

शार्ट सर्किट के चलते आग लगने की आशंका
पूरे मामले को लेकर बांदा डिपो के एआरएम परमानंद ने बताया कि बस में अचानक आग लग गई थी. जिसे हमारे कर्मचारियों ने फायर उपकरणों की मदद से बुझा दिया है. यह बस कानपुर जाने के लिए तैयार थी और इसमें यात्री भी बैठे हुए थे. आशंका जताई जा रही है कि बैटरी से शॉर्ट सर्किट होने की वजह से इंजन में आग लग गई. फिलहाल बस को मेंटेनेंस एरिया ले जाया जा रहा है और आग लगने की वजह वहीं स्पष्ट हो पाएगी.

आग लगने की सूचना पर रोडवेज डिपो पहुंचे सीएफओ
सूचना पर पहुंचे सीएफओ अनूप कुमार ने बताया कि उन्हें बांदा रोडवेज दीपू से यह सूचना मिली थी कि यहां पर एक बस में आग लग गई है. जिस पर हम मौके पर पहुंचे हैं. जहां पर आग को रोडवेज के कर्मचारियों के द्वारा ही बुझा लिया गया है और किसी भी तरह का कोई जनहानि नहीं हुई है. उन्होंने कहा कि आशंका जताई जा रही है कि शार्ट सर्किट के चलते बस में आग लगी है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details