उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: शॉर्ट सर्किट से आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में लगी आग, कागजात जलकर राख - बादां के आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में लगी आग

उत्तर प्रदेश के बांदा में रविवार सुबह आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है.

जालौन की आर्यावर्त  ग्रामीण बैंक में लगी आग.
शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग.

By

Published : Mar 15, 2020, 8:57 PM IST

बांदा: जिले के बेरू कोतवाली स्थित आर्यावर्त ग्रामीण बैंक में रविवार दोपहर शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कम्प मच गया. स्थानीय लोगों ने आग लगने की जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस और दमकल विभाग की गाड़ी ने स्थानीय लोगों की मदद से कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की इस घटना में बैंक के अंदर जरूरी कागजात और कंप्यूटर समेत लाखों का सामान जलकर राख हो गया. हालांकि गनीमत की बात यह रही कि कैश रूम तक पहुंचने से पहले ही आग पर काबू पा लिया गया.

शॉर्ट सर्किट से बैंक में लगी आग.


मामला बबेरू कोतवाली कस्बे के सुंदर इलाके स्थित आर्यावर्त यूपी ग्रामीण बैंक पतवन शाखा का है, जहां पर रविवार दोपहर बैंक के अंदर से अचानक लोगों ने धुआं उठता देखा, तो इसकी जानकारी पुलिस और दमकल विभाग को दी. धीरे-धीरे धुआं आग की लपटों में तब्दील हो गया और बैंक के अंदर से धू-धू कर लपटें निकलने लगी.

इसे भी पढ़ें:यस बैंक के ग्राहकों की परेशानी के मद्देनजर 'आप' ने जगह-जगह किया प्रदर्शन

आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगने की घटना हुई है, क्योंकि रविवार होने के चलते आज बैंक पूरी तरह से बंद था. सूचना पर पहुंची दमकल की एक गाड़ी ने पुलिस और स्थानीय लोगों के साथ मिलकर कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. आग लगने की इस घटना में बैंक का लाखों का नुकसान हुआ है, जिसका बैंक के कर्मचारी आकलन कर रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details