उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: घर मे आग लगने से मचा हड़कंप

यूपी के बांदा जिले में एक घर में आग लग गई, जिससे घर में रखा सारा सामान जलकर खाक हो गया. घर में आग लगने की सूचना के बाद आस पास के लोगों ने पानी डालकर आग बुझाने के लिए कड़ी मशक्कत की.

घर मे आग लगने से मचा हड़कंप
घर मे आग लगने से मचा हड़कंप

By

Published : Feb 16, 2021, 12:55 PM IST

बांदा:जिले में सोमवार सुबह एक रिहायशी इलाके के एक घर मे आग लगने से हड़कंप मच गया. घर में जैसे ही लोगों ने आग लगी देखी तो फायर ब्रिगेड को सूचना दी और आग को बुझाने में जुट गए. लगभग 1 घंटे देरी से पहुंची फायर ब्रिगेड को लेकर लोगों में आक्रोश भी रहा. वहीं इस दौरान कई लोग अपने घरों का सामान लेकर सड़कों पर आ गए. जानकारी के मुताबिक घर कच्चा बना हुआ था, जिसमें आशंका जताई जा रही है कि शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लगी है. यहां पर एक महिला रहती है जो जल्दी सुबह काम करने घर बंद कर चली गई थी. यह मकान कई दिनों से बंद था. फिलहाल आग लगने से घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया. वहीं महिला को आग लगने की सूचना दी गई.

जानिए पूरा मामला

पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के स्वराज कॉलोनी का है, जहां गली नंबर 9 में रहने वाली सदाप्यारी नाम की महिला जल्दी सुबह अपने घर का ताला बंद कर कहीं काम करने चली गई थी. यह घर कच्चा बना हुआ था. जिसके बाद लगभग 8:00 बजे लोगों ने घर से धुआं उठता देखा और देखते ही देखते घर से आग की लपटें उठने लगी. लोगों ने आग लगने की जानकारी फायर ब्रिगेड को दी. इस दौरान लोग अपने अपने घरों की छतों से आग बुझाने के लिए पानी डालने लगे. घंटों तक लोग आग बुझाने में जुटे रहे. वहीं सूचना के लगभग 1 घंटे देरी से फायर ब्रिगेड की गाड़ी पहुंची और फिर आग को बुझाया. लेकिन जब तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी आग को बुझा पाती तब तक घर में रखा सारा सामान जलकर राख हो गया, जिसको लेकर लोगों में आक्रोश भी देखा गया.

फायर ब्रिगेड के न आने से लोग आक्रोशित

स्थानीय लोगों के मुताबिक आग लगने की जानकारी उन्होंने जब फायर ब्रिगेड को दी तो उसके 1 घंटे बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ी वहां पर नहीं पहुंची. ऐसे में लोग आग लगने से काफी डर गए थे और काफी हद तक कड़ी मशक्कत के बाद इन लोगों ने ही आग को बुझाया. लोगों का कहना है कि सूचना के बाद भी फायर ब्रिगेड की गाड़ी समय से नहीं पहुंची. ऐसे में बड़ी घटना भी हो सकती थी. क्योकि जिस घर मे आग लगी वह बीच बस्ती में बना हुआ है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details