बांदा: जिले में गुरुवार को कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पम्प के सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट की. आरोप है कि मारपीट और लूटपाट के बाद इन लोगों ने पेट्रोल पम्प में भी तोड़फोड़ की है. पुलिस ने मामले में अभी तक तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है.
बांदा: पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़ और मारपीट, तीन लोगों के खिलाफ FIR - पेट्रोल पम्प के सेल्समैन के साथ मारपीट
यूपी के बांदा जिले में गुरुवार को कुछ बदमाशों ने पेट्रोल पम्प के सेल्समैन के साथ जमकर मारपीट की. मामले में पीड़ित की तहरीर के आधार पर पुलिस ने तीन आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
सेल्समैन के साथ की मारपीट
मामला नरैनी कोतवाली कस्बे के चंदेल पेट्रोल पम्प का है. गुरुवार की सुबह कुछ लोग यहां पर पेट्रोल भरवाने आये थे. सेल्समैन अभय यादव ने मास्क न लगाने के चलते पेट्रोल देने से मना किया तो मामूली कहासुनी हो गई. सेल्समैन और पम्प के कर्मचारियों का आरोप है कि दोनों युवक कुछ देर बाद तकरीबन 6 लोगों के साथ आए और अभय यादव के साथ मारपीट शुरू कर दी.
पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़
इन लोगों ने मारपीट के साथ ही पेट्रोल पम्प पर तोड़फोड़ भी की. इन्होंने अभय यादव के जेब में पड़े 4,500 रुपये भी छीन लिए. अभय यादव को जान से मारने की धमकी देते हुए बदमाश मौके से फरार हो गए. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और लोगों से पूछताछ की. पीड़ित की तहरीर पर 3 आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है.