उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: जिला अस्पताल में 2 पक्षों में जमकर चले लात-घूंसे - district hospital in banda

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले के जिला अस्पताल में दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई. जिला अस्पताल में पुलिस चौकी होने के बावजूद भी पुलिस समय से नहीं पहुंची, जिससे पुलिस की बड़ी लापरवाही भी सामने आई है.

जिला अस्पताल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

By

Published : Oct 30, 2019, 1:00 PM IST

बांदा:जनपद के जिला अस्पताल में देर रात मामूली बात को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए. बड़ी बात यह है कि अस्पताल में बनी पुलिस चौकी में ताला बंद था और पुलिसकर्मी नरारद थे. वहीं अस्पताल के बाहर ही डीआईजी और एसपी का बंगला होने के बावजूद भी अस्पताल में काफी देर तक हंगामा चलता रहा. पुलिस मौके पर काफी देर बाद पहुंची, जिससे अस्पताल के मरीजों और डॉक्टरों में काफी डर का माहौल बना रहा.

जिला अस्पताल में दो पक्षों के बीच हुई मारपीट.

दो पक्षों के बीच हुई मारपीट

  • यह मामला जिला अस्पताल में बने ट्रामा सेंटर गेट का है.
  • बबेरू कोतवाली क्षेत्र की एक महिला चंद्रकली को किसी वाहन ने टक्कर मार दी थी.
  • वाहन चालक घायल महिला को भर्ती कराने आया था.
  • सूचना मिलते ही घायल महिला के परिजन भी जिला अस्पताल पहुंच गए.
  • अस्पताल में ही दोनों पक्षों के बीच कहासुनी शुरू हो गई और विवाद बढ़ता गया.

इसे भी पढ़ें:- लड़की के शव की नाक चूहे कुतर गए, जिला अस्पताल में हो रही शवों की दुर्गति

  • दोनों पक्षों के बीच लगभग आधे घंटे तक हंगामा चलता रहा.
  • वहीं पुलिस चौकी में ताला बंद कर पुलिसकर्मी नदारद मिले.
  • कोतवाली पुलिस को सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और लोगों से मामले में पूछताछ की.
  • किसी भी पक्ष ने किसी भी प्रकार की कोई पुलिस में शिकायत नहीं की है.

ट्रामा सेंटर के चिकित्सक डॉ. प्रदीप गुप्ता ने बताया कि यहां पर आए दिन मारपीट की घटनाएं होती हैं. इससे चिकित्सकों के साथ मरीजों में भी भय बना रहता है. यहां पर पुलिस चौकी भी बनी है, लेकिन पुलिस चौकी का यहां के लोगों को कोई फायदा नहीं मिल रहा है, क्योंकि पुलिस यहां नदारद रहती है और कभी भी बड़ी घटना हो सकती है.


ABOUT THE AUTHOR

...view details