बांदाःजिले में माहेश्वरी देवी चौराहे के पास एक 4 मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. मकान में फंसे 4 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया. आग सुबह लगभग 6:30 पर लगी थी.
मामला शहर कोतवाली बाजार महेश्वरी देवी चौराहा का है. जहां जयप्रकाश लखेरा के 4 मंजिला मकान में लोगों ने धुआं उठते देखा तो उन्हें जानकारी दी. लोगों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. दुकान और घर में भयंकर आग लगने से लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.
धू-धूकर जल रहे मकान में फंसे 4 लोगों को बचाया, आग से 40 लाख के नुकसान का दावा - maheshwari devi crossroads
बांदा माहेश्वरी देवी चौराहा पास एक 4 मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम. मकान में फंसे 4 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने निकाला बाहर. भीषण आग लगने से लगभग 40 लाख रुपए का हुआ नुकसान.
मकान में लगी भीषण आग
यह भी पढ़ें- डेढ़ माह बाद कोरोना की संक्रमण दर नीचे लुढ़की, 925 नए केस मिले
शहर के बीच बाजार में लगी आग की घटना से आस-पड़ोस के लोग भी सहमे नजर आए. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए. फिलहाल लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.