उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

धू-धूकर जल रहे मकान में फंसे 4 लोगों को बचाया, आग से 40 लाख के नुकसान का दावा - maheshwari devi crossroads

बांदा माहेश्वरी देवी चौराहा पास एक 4 मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से लगी आग. सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड टीम. मकान में फंसे 4 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद टीम ने निकाला बाहर. भीषण आग लगने से लगभग 40 लाख रुपए का हुआ नुकसान.

ETV Bharat
मकान में लगी भीषण आग

By

Published : Feb 14, 2022, 3:54 PM IST

बांदाःजिले में माहेश्वरी देवी चौराहे के पास एक 4 मंजिला मकान में शॉर्ट सर्किट से आग लग गई. स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में फायर ब्रिगेड और पुलिस को सूचना दी. मकान में फंसे 4 लोगों को कड़ी मशक्कत के बाद निकाल लिया गया. आग सुबह लगभग 6:30 पर लगी थी.

मामला शहर कोतवाली बाजार महेश्वरी देवी चौराहा का है. जहां जयप्रकाश लखेरा के 4 मंजिला मकान में लोगों ने धुआं उठते देखा तो उन्हें जानकारी दी. लोगों ने स्थानीय पुलिस और फायर ब्रिगेड को भी सूचना दी. दुकान और घर में भयंकर आग लगने से लगभग 40 लाख रुपए का नुकसान बताया जा रहा है.

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग


यह भी पढ़ें- डेढ़ माह बाद कोरोना की संक्रमण दर नीचे लुढ़की, 925 नए केस मिले

शहर के बीच बाजार में लगी आग की घटना से आस-पड़ोस के लोग भी सहमे नजर आए. ऐसे में लोग घरों से बाहर निकल कर सड़क पर आ गए. फिलहाल लगभग 4 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका.

शॉर्ट सर्किट से लगी भीषण आग
लोगों ने जैसे ही जयप्रकाश को फोन किया तो ऊपर सो रहा जयप्रकाश का परिवार आनन-फानन में मकान के सबसे ऊपर छत पर पहुंचा. इसके बाद फायर ब्रिगेड व स्थानीय पुलिस मौके पर पहुंची और किसी तरह जयप्रकाश, उनकी पत्नी मीना व दोनों बच्चों को सकुशल बाहर निकाला. वहीं, आग लगने से दुकान व घर का सारा सामान जलकर राख हो गया.ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details