बांदा: जिले में एक युवक की करंट लगने से मौत हो गई. पीड़ित पिता ने गांव के ही एक व्यक्ति को अपने बेटे की मौत का जिम्मेदार बताया. पिता ने उस व्यक्ति पर अब धमकी देने का आरोप लगाते हुए आईजी को शिकायती पत्र दिया और मामले में जांच कर कार्रवाई की मांग की है. मामले पर आईजी ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
बांदा: पिता ने गांव के ही शख्स पर लगाया बेटे की हत्या का आरोप, आईजी से लगाई गुहार
यूपी के बांदा में एक पिता ने बेटे की मौत का जिम्मेदार गांव के ही एक व्यक्ति को ठहराया है. इस मामले में उसने पुलिस को प्रार्थना पत्र दिया, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई. पीड़ित पिता आज आईजी ऑफिस पहुंचा और आईजी को शिकायती पत्र देकर कार्रवाई की मांग की. आईजी ने पिता को इस मामले में जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है.
पूरा मामला गिरवा थाना क्षेत्र के मकरी गांव का है, जहां मनोज नाम के व्यक्ति के बेटे की 8 अगस्त को सुबह करंट की चपेट में आ जाने से मौत हो गई थी. मनोज का बेटा दीपक अपने खेतों में धान की भीड़ लगाने के लिए जा रहा था और उसी समय रास्ते में अशोक सिंह नाम के व्यक्ति के खेतों में अवैध रूप से लगाई गई कटिया लाइन की चपेट में आ गया था. वहीं आज मनोज आईजी ऑफिस पहुंचा. यहां उसने अशोक सिंह पर धमकी देने व परेशान करने का आरोप लगाते हुए आईजी को शिकायती पत्र सौंपा. मनोज ने इस मामले की जांच कर कार्रवाई किए जाने की मांग की है.
मनोज ने बताया कि बीती 8 अगस्त को गांव के ही अशोक सिंह के खेतों में लगे ट्यूबवेल के लिए लगाई गई अवैध कटिया लाइन की चपेट में आने से उसके 14 वर्षीय पुत्र दीपक की मौत हो गयी थी. जिसके बाद उसने पुलिस से शिकायत की तो पुलिस ने प्रार्थना पत्र को बदलवाकर अपने द्वारा प्रार्थना पत्र लिखवाया. लेकिन अब तक इस मामले में आरोपी अशोक सिंह के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई है. अब अशोक सिंह आए दिन मुझे जान से मारने की धमकी देता है. वह कहता है कि जिस तरह तुम्हारे बेटे की करंट से मौत हो गई, उसी तरह मैं और भी लोगों को मार सकता हूं. इसलिए मैं आईजी ऑफिस आया हूं और मैंने न्याय की गुहार लगाई है.
आईजी के. सत्यनारायण ने बताया कि गिरवा थाना क्षेत्र से एक व्यक्ति अपने बेटे की मौत के मामले में गांव के ही एक व्यक्ति पर उसकी लापरवाही से मौत होने का कारण बता रहा था. इस पूरे मामले में स्थानीय पुलिस द्वारा कार्रवाई न करने की बात उसके द्वारा बताई गई है. मैं इस पूरे मामले की जांच करा रहा हूं और जो भी जांच में तथ्य सामने आएंगे उस आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी.