बांदा: जिले में बुधवार को एक गांव में पिता और पुत्र में किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि पिता ने कुल्हाड़ी से काटकर अपने बेटे की निर्मम हत्या कर दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. वहीं हत्यारे पिता को गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक, पिता-पुत्र में कहासुनी होने के दौरान मारपीट होने लगी और उसी दौरान कुल्हाड़ी से हमला कर पिता ने अपने बेटे को मौत के घाट उतार दिया.
मामला तिंदवारी थाना क्षेत्र के भैरमपुर गांव का है, जहां पर बुधवार दोपहर गोपाल सिंह का अपने बेटे अनिल सिंह से किसी बात को लेकर झगड़ा शुरू हो गया. दोनों में मारपीट शुरू हो गई. इसी दौरान पिता ने कुल्हाड़ी से अपने बेटे पर हमला कर दिया और उसके गले में कुल्हाड़ी से कई बार प्रहार कर दिया, जिससे अनिल सिंह की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वहीं सूचना मिलने पर क्षेत्राधिकारी राघवेंद्र सिंह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया. हत्यारे पिता गोपाल सिंह को गिरफ्तार कर लिया गया है.
मृतक के परिवार के लोगों ने बताया कि पिता-पुत्र का आपस में अक्सर झगड़ा होता रहता था. आज भी अनिल सिंह किसी बात को लेकर अपने पिता गोपाल सिंह से गाली-गलौज कर रहा था. उसने पहले अपने पिता गोपाल सिंह को लाठी से मारा, इसके बाद पास में पड़ी कुल्हाड़ी से गोपाल सिंह ने अपने बेटे अनिल सिंह पर हमला कर दिया, जिससे उसकी मौत हो गयी.