उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत

यूपी के बांदा जिले में पिछले 2 दिनों से हो बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. मौसम में बदलाव होने से दलहनी और सब्जियों वाली फसलों का नुकसान देखने को मिल रहा है.

etv bharat
ओलावृष्टि से परेशान किसान.

By

Published : Jan 9, 2020, 7:14 PM IST

बांदा:जिलेमें पिछले 2 दिनों से हो बारिश व कुछ जगहों पर हुई ओलावृष्टि ने किसानों के सामने मुसीबत खड़ी कर दी है. मौसम में बदलाव होने से दलहनी और सब्जियों वाली फसलों में नुकसान देखने को मिला है. वहीं मामले में अब कृषि विभाग फसलों में हुए नुकसान का आंकलन कर रहा है. साथ ही विभाग द्वारा किसानों के लिए कुछ सावधानियां बरतने की बात भी कही जा रही हैं, जिससे किसान अपनी फसलों का बचाव कर सकें.

ओलावृष्टि से किसान परेशान.
बारिश और ओलावृष्टि से बढ़ी किसानों की परेशानी
पिछले 2 दिनों से बांदा में रुक-रुककर बारिश और कुछ जगहों पर ओलावृष्टि देखने को मिली है, इससे किसान परेशान और हताश नजर आ रहे हैं. बारिश और ओलावृष्टि से दलहनी और सब्जियों की फसलों को ज्यादा नुकसान पहुंच रहा है. बांदा जिले के बबेरू, बिसंडा और अतर्रा क्षेत्र में बारिश और ओलावृष्टि ज्यादा हुई है, जिससे इस क्षेत्र के किसानों का ज्यादा नुकसान हुआ है.

दलहनी और सब्जी की फसल प्रभावित
किसानों ने बताया कि बारिश और ओलावृष्टि से उनकी फसलें खराब हुई हैं, जिससे वे परेशान हैं. वहीं कुछ किसानों ने बताया कि उनके यहां ज्यादा ओलावृष्टि नहीं हुई है, जिससे उनकी फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं पहुंचा है. लेकिन आने वाले समय में अगर ओलावृष्टि और बारिश होती है तो निश्चित तौर से किसान परेशान हो जाएंगे.

इसे भी पढ़ें:- बांदा: दुकान से सामान न देने पर विवाद, दबंगों ने पति और पत्नी पर कुल्हाड़ी से किया हमला

कृषि अधिकारी ने दी जानकारी
जिला कृषि अधिकारी डॉ. प्रमोद कुमार ने बताया कि जिले में कुछ जगहों पर ओलावृष्टि और बारिश एक साथ हुई है, जिससे किसानों की दलहनी और सब्जी वाली फसलों का नुकसान हुआ है. हम नुकसान का आंकलन अपनी टीम द्वारा करवा रहे हैं. साथ ही किसानों को बारिश होने की स्थिति में कुछ सावधानियां बरतने की सलाह भी दी जा रही हैं. उन्होंने बताया कि अगर बारिश होती है तो किसान अपने खेतों में पानी के निकासी की उत्तम व्यवस्था करे, जिससे कि जलभराव न हो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details