उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: भाकियू के बैनर तले किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन - बांदा में किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन

यूपी के बांदा में किसानों ने जमकर प्रदर्शन किया. मांगे पूरी न होने पर किसानों ने उग प्रदर्शन की भी चेतावनी दी. किसानों ने तमाम समस्याओं को लेकर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.

Etv Bharat
किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन.

By

Published : Jan 22, 2020, 2:18 AM IST

बांदा:जिले में भारतीय किसान यूनियन के बैनर तले लगभग आधा सैकड़ा किसानों ने कलेक्ट्रेट में प्रदर्शन किया. किसानों ने अपनी मांगों को लेकर सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से किसानों ने बिजली की समस्या, धान की खरीद में आ रही दिक्कतों और अन्ना प्रथा से निजात दिलाए जाने की मांग की.

किसानों ने कलेक्ट्रेट में किया प्रदर्शन.
  • किसानों ने तमाम समस्याओं को लेकर प्रशासन को जिम्मेदार ठहराया.
  • किसानों ने मांगे पूरी न होने पर उग प्रदर्शन की भी चेतावनी दी.
  • किसानों ने बताया कि इस समय किसान धान की खरीद में परेशान हैं.
  • धान की खरीद के बाद किसानों को 15 दिन बीत जाने के बाद भी भुगतान नहीं किया गया है.
  • धान की खरीद में 15 दिनों से किसानों की आईडी बंद है, जिसके चलते किसान की अब धान की खरीद भी नहीं हो पा रही है.
  • बिजली के बिल में भी किसानों से अवैध वसूली की जा रही है.
  • किसानों को उल्टे सीधे बिजली के बिल भेज दिए जाते हैं और उसे ठीक कराने के नाम पर 2 हजार रुपये तक लिए जाते हैं.
  • किसान अन्ना जानवरों से परेशान हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details