बांदा : कृषि कानून के विरोध में शुक्रवार को बांदा में एक किसान महापंचायत का आयोजन हुआ. इसमें महाराष्ट्र, हरियाणा, पंजाब, मध्य प्रदेश के किसान नेताओं समेत हजारों की तादाद में जिले के किसान मौजूद रहे. किसान महापंचायत का आयोजन बुंदेलखंड किसान यूनियन ने किया. इनके समर्थन में यह सभी नेता यहां आए हुए थे. इस दौरान धरना प्रदर्शन करते हुए सरकार से तीनों कानूनों को वापस लेने की मांग की गई. किसान महापंचायत में किसी भी तरह का कोई उत्पात न हो, इसके मद्देनजर पुलिस बल तैनात रही.
शहर के अशोक लाट में हुई किसान महापंचायत
शहर के अशोक लाट तिराहे पर शुक्रवार सुबह बुंदेलखंड किसान यूनियन के बैनर तले हजारों की संख्या में किसान इकट्ठा हुए. उन्होंने किसान बिल के विरोध में धरना-प्रदर्शन करते हुए सरकार से किसान बिल को वापस लेने की मांग की. किसान महापंचायत में पंजाब के भारतीय किसान यूनियन के नेता मंजीत राय, मध्य प्रदेश राष्ट्रीय किसान मजदूर संघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष शिवकुमार कक्का, राष्ट्रीय अध्यक्ष, हरियाणा के किसान नेता अभिमन्यु कोहार और महाराष्ट्र के राष्ट्रीय किसान महासंघ के कोर कमेटी के मेंबर संदीप गिड्डे समेत कई किसान नेता मौजूद रहे.