बुंदेलखंड: बांदा में पानी की समस्या को लेकर आए दिन धरना प्रदर्शन हो रहे हैं. पिछले एक सप्ताह से आमरण अनशन पर बैठे किसानों ने पानी की समस्या को लेकर जमकर प्रदर्शन किया. किसानों ने जिलाधिकारी पर भी गंभीर आरोप लगाए हैं.
क्या है पूरा मामला:
किसान पानी की समस्या को लेकर प्रदर्शन कर रहे हैं.
उनके प्रदर्शन के दौरान कोई भी अधिकारी समस्या सुनने नहीं आया.
अधिकारियों से नाराज किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय जाकर प्रदर्शन किया.
किसानों ने शहर की नदी पर भी जाकर अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन किया.