बांदा:वैसे तो बुंदेलखंड का क्षेत्र सूखा क्षेत्र नाम से जाना जाता है, लेकिन जिले के कुछ इलाके ऐसे हैं जहां पानी की पर्याप्त सुविधा है और यहां पर धान की पैदावार भी खूब होती है. वहीं धान की पूसा बासमती की प्रजाति यहां के लिए सबसे ज्यादा आय देने वाली प्रजाति उभर कर सामने आई है. इससे किसानों की आय बढ़ेगी और इसके लिए इस बार कृषि विभाग की तरफ से इस प्रजाति के धान को किसानों को सब्सिडी के साथ उपलब्ध कराया जा रहा है. वहीं ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि अगर इस प्रजाति को यहां के किसान रोपेंगे तो इनकी आय अच्छी होगी.
बता दें कि जिले के अतर्रा और नरैनी क्षेत्र में धान की पैदावार होती है. वहीं पिछले कुछ सालों में यहां के किसानों ने प्रयोग के तौर पर धान की पूसा बासमती प्रजाति को अपने खेतों में बोया और उन्हें इससे दूसरी धान की प्रजातियों की तुलना में लगभग बराबर का उत्पादन मिला. पूसा बासमती धान दूसरे दानों की तुलना में ज्यादा कीमती होता है, जिससे यहां के किसानों को अच्छा मुनाफा हुआ है. इसको देखते हुए इस बार कृषि विभाग इस प्रजाति को सरकारी बीज भंडारों में किसानों के लिए अनुदान पर उपलब्ध करा रहा है, जिससे यहां के किसानों की आय बढ़ सके.