बांदाः बुंदेलखंड के बांदा जिले में अन्ना गायों से परेशान सैकड़ों किसानों ने जिलााधिकारी कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया. साथ ही किसानों ने गायों से निजात दिलाने के लिए अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. किसानों ने जिला प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर 20 जनवरी तक इन गायों से छुटकारा नहीं मिला तो वह गायों को स्कूलों में बंद कर देंगे.
किसानों ने अपर जिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन
गुरुवार को शहर कोतवाली क्षेत्र के तिंदवारा गांव में अन्ना गोवंश से परेशान सैकड़ों किसानों ने जिलाधिकारी कार्यालय पर जमकर प्रदर्शन किया. साथ ही इस मामले से निजाद दिलाने के लिए किसानों ने अपर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
सरकार अन्ना गोवंशों पर करोड़ों रुपए खर्च कर गो संरक्षण केंद्र और गोशाला बनवा रही है. फिर भी बुंदेलखंड क्षेत्र के किसानों को इन गायों से निजात मिलती दिखाई नहीं दे रही, जिसके कारण किसानों की फसलें बर्बाद हो रही हैं.