बांदा: पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. बांदा में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है. इससे यहां पर दलहन की फसल खासकर अरहर की फसल को काफी नुकसान हुआ है. आए दिन हो रही बारिश से किसान परेशान हैं. ऐसे में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कुछ एहतिहात बरतने की भी सलाह दे रहे हैं.
बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बांदा के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. यहां एक तरफ बारिश की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें जमीन पर लेट गई हैं. वहीं दलहन की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. बारिश के चलते यहां पछेती दलहन की फसलें खराब हुई हैं. वहीं ओलावृष्टि की वजह से फसलों में इस समय आ रहे फूलों को नुकसान हुआ है.