उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: बारिश और ओलावृष्टि ने बढ़ाई किसानों की मुसीबत, फसलों को हुआ नुकसान - बांदा में बारिश से फसल खराब

उत्तर प्रदेश के कई जिलों में पिछले कई दिनों से रुक-रुककर बारिश हो रही है. बिन मौसम बारिश से किसानों को काफी नुकसान हुआ है. इस मामले में उप कृषि निदेशक ने किसानों को एहतिहात बरतने को कहा है.

rain in banda
बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान.

By

Published : Mar 12, 2020, 1:01 AM IST

बांदा: पिछले कुछ दिनों से रुक-रुककर हो रही बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की मुसीबत बढ़ गई है. बांदा में बारिश और ओलावृष्टि ने किसानों के सामने संकट पैदा कर दिया है. इससे यहां पर दलहन की फसल खासकर अरहर की फसल को काफी नुकसान हुआ है. आए दिन हो रही बारिश से किसान परेशान हैं. ऐसे में कृषि वैज्ञानिक किसानों को कुछ एहतिहात बरतने की भी सलाह दे रहे हैं.

बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलों को नुकसान.

बता दें कि पिछले कुछ दिनों से बांदा के कई क्षेत्रों में बारिश और ओलावृष्टि से किसानों की फसलें बर्बाद हो गई हैं. यहां एक तरफ बारिश की वजह से खेतों में खड़ी गेहूं की फसलें जमीन पर लेट गई हैं. वहीं दलहन की फसलों को भी काफी नुकसान हुआ है. बारिश के चलते यहां पछेती दलहन की फसलें खराब हुई हैं. वहीं ओलावृष्टि की वजह से फसलों में इस समय आ रहे फूलों को नुकसान हुआ है.

उप कृषि निदेशक अरविंद कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिनों से यहां पर बारिश हो रही है. लेकिन गनीमत की बात यह है कि हमारी मसूर, मटर और सरसों की फसल पूरी तरह से तैयार हो गई है. इन फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. मगर अरहर की फसलों में फूल आ रहे हैं. ऐसे में ओलावृष्टि और बारिश की वजह से अरहर की फसल को थोड़ा नुकसान हुआ है. गेहूं की भी फसलों को ज्यादा नुकसान नहीं हुआ है. कहीं-कहीं पर ज्यादा बारिश के चलते कुछ किसान इससे जरूर प्रभावित हुए हैं. उन्होंने बताया कि इस समय किसान अपने खेतों में सिंचाई बिल्कुल न करें और पानी की निकासी की व्यवस्था जरूर कर लें.

इसे भी पढ़ें-रायबरेली में तेज रफ्तार कार पेड़ से टकराई, तीन की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details