उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: कर्ज से परेशान होकर किसान ने पेड़ से लटक कर दी जान

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में कर्ज से परेशान एक किसान ने आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किसान पर बैंक और साहूकारों का पांच लाख रुपये का कर्ज था.

किसान ने की आत्महत्या.

By

Published : Jul 18, 2019, 9:58 AM IST

बांदा:बुंदेलखंड में किसानों की आत्महत्याओं का सिलसिला रुकने का नाम नहीं ले रहा है. बांदा में आज फिर एक किसान ने कर्ज के चलते फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. बताया जा रहा है कि किसान पर बैंक का 5 लाख रुपये का कर्ज था और बैंक से नोटिस भेजी गई थी. इतना ही नहीं किसान पर साहूकारों का भी कर्ज था. इसी सबसे परेशान होकर किसान ने आत्महत्या कर ली. फिलहाल पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है.

किसान ने की आत्महत्या.

क्या है मामला

  • शहर कोतवाली क्षेत्र के कनवारा गांव के ब्रह्माडेरा मजरे में एक किसान ने आत्महत्या कर ली.
  • रामकिशोर नाम के किसान ने अपने खेत में लगे बबूल के पेड़ पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.
  • बताया जा रहा है कि किसान पर बैंक और साहूकारों का कर्ज था, जिसके चलते उसने आत्महत्या की.
  • रामकिशोर की जमीन गिरवी रख ली गई थी और उनपर पांच लाख रुपये का कर्ज भी था.

कर्ज के चलते रामकिशोर ने ऐसा कदम उठाया है. उनपर बैंक का कर्ज जिसे वह भर नहीं पा रहे थे और बैंक से नोटिस भी आई थी. साथ ही साहूकारों का भी इन पर कर्ज था, जिसके चलते वह परेशान रहते थे. इनकी जमीन भी गिरवी रखी गई थी और पांच लाख का कर्ज भी था.
-अनिल कुमार, मृतक के परिजन

किसान के आत्महत्या की जानकारी मिली थी, जिसके बाद मौके पर पहुंचकर जानकारी जुटाई गई है. बताया जा रहा है कि कर्ज के चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. रामकिशोर पर बैंक और साहूकारों का कर्ज था. परिजनों के मुताबिक बैंक से नोटिस भी आई थी. मामले की जांच की जा रही है. नोटिस भेजे जाने को लेकर बैंक से भी जानकारी जुटाई जाएगी.
-संदीप कुमार, एसडीएम

ABOUT THE AUTHOR

...view details