बांदा : बुंदेलखंड में अन्ना जानवर लगातार फसलों को बर्बाद कर रहे हैं, जिससे किसान आत्महत्या करने को मजबूर है. ताजा मामला बांदा जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र का है. यहां अन्ना जानवरों से फलसों की बर्बादी से परेशान एक किसान ने अपने खेत में लगे पेड़ में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है और पूरे मामले की जांच कर रही है. जानकारी के मुताबिक किसान सोमवार की शाम को अपने खेत गया था. और देर रात तक जब वह अपने घर नहीं पहुंचा तो परिजनों ने उसकी तलाश शुरु की. जिसके बाद उसका शव खेत में लगे बबूल के पेड़ से लटका हुआ बरामद हुआ.
फसल हुई बर्बाद तो किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - अन्ना जानवरों का आंतक
बांदा में अन्ना जानवरों का आंतक कम नहीं हो रहा है. यह जानवर अब किसानों की मौत का कारण भी बनने लगे हैं. जिले के जसपुरा थाना क्षेत्र में एक किसान ने फसल बर्बाद होने से परेशान होकर आत्महत्या कर ली.
दरअसल पूरा मामला जसपुरा थाना क्षेत्र के झंझरी रोड का है. यहां के रहने वाले 55 साल के किसान सुभाष सुबह से सोमवार को शाम अपने खेत की रखवाली करने गए थे और वह जब देर शाम तक अपने घर नहीं पहुंचे तो उनके परिजनों ने उनकी तलाश की. जिसके बाद खेत के किनारे लगे बबूल के पेड़ पर उनका फांसी के फंदे पर लटका को शव बरामद हुआ. परिजनों ने पूरी घटना की जानकारी पुलिस को दी. जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को बबूल के पेड़ से उतारकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा. पुलिस के अनुसार मृतक सुभाष के परिजनों ने बताया कि वह अन्ना जानवरों से फसलों की बर्बादी को लेकर परेशान थे, जिस कारण उन्होंने ऐसा कदम उठाया है.
8 बीघे की फसल को जानवरों ने किया बर्बाद
मृतक के भाई जोखू सिंह ने बताया कि सुभाष सिंह अपने खेत गए थे, जहां उन्होंने अन्ना जानवरों द्वारा फसलों को बर्बाद देखा तो वह परेशान हो गए. इसी कारण उन्होंने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. मृतक के भाई ने बताया की सुभाष के हिस्से में 8 बीघे जमीन थी.