उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: कर्ज में डूबे किसान ने फांसी लगाकर की आत्महत्या - बांदा में किसान ने की आत्महत्या

उत्तर प्रदेश के बांदा में से किसान की फांसी लगाने का मामला सामने आया है. कर्ज से परेशान किसान ने खेत में जाकर पेड़ पर फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली.

किसान ने फांसी लगाकर दी जान

By

Published : Jul 15, 2019, 1:14 PM IST

बांदा: बुन्देलखण्ड में कर्ज के चलते किसानों की आत्महत्या कर लेने की घटनाएं रुकने का नाम नहीं ले रही हैं. बांदा का एक मामला सामने आया है, जहां पर एक किसान ने खेत में लगे पेड़ पर फांसी से लटककर आत्महत्या कर ली है.

किसान ने फांसी लगाकर दी जान

क्यों लगाई किसान ने फांसी-

  • मामला बांदा के मोगौरा गांव का है, जहां किसान ने खेत में पेड़ पर लटककर फांसी लगा ली है.
  • किसानों की आत्महत्या का मामला दिन प्रतिदिन बढ़ता जा रहा है.
  • किसान पर बैंक का कर्ज था और बीमार पत्नी के इलाज को लेकर वह परेशान रहता था.
  • किसान का नाम लाला था, जिसकी उम्र 65 वर्ष थी.
  • जानकारी के मुताबिक लाला अपने घर से सुबह खेतों की तरफ गए थे, जहां कुछ देर बाद किसान का शव ग्रामाणों को पेड़ पर लटकता मिला.
  • मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

एक किसान की आत्महत्या का मामला संज्ञान में आया है. जहां पर किसान ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. जानकारी मिली है कि उनकी पत्नी बीमार रहती थी, जिसकी वजह से वह परेशान रहते थे, जिसके चलते उन्होंने ऐसा कदम उठाया है. बाकी आगे मामले की जांच की जा रही है की आत्महत्या की और क्या वजह थी.
-वंदिता श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details