उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा : न्याय के लिए आईजी से मिला मृतक युवक का परिवार

यूपी के बांदा जिले में 23 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आईजी से मिलकर मामले की जांच कराने की मांग की है.

पीड़ित परिजनों ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार.
पीड़ित परिजनों ने आईजी से लगाई न्याय की गुहार.

By

Published : Aug 7, 2020, 4:04 AM IST

बांदा :23 जून को संदिग्ध परिस्थितियों में एक युवक की मौत हो गई थी. इस मामले में मृतक के परिजनों ने आईजी से मिलकर मामले की जांच करने की मांग की है.

23 जून को दोपहर शहर कोतवाली के कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास पुलिस को सड़क के किनारे एक युवक का शव पड़ा मिला था. पहचान होने पर पता चला कि युवक महोखर गांव का रहने वाला था. उसका नाम शकील था. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था.

इस मामले में पुलिस ने एक व्यक्ति भोला तिवारी को गिरफ्तार किया था, लेकिन बाद में पुलिस ने इस घटना को दुर्घटना बताते हुए पकड़े गए भोला तिवारी को छोड़ दिया था. वहीं मृतक शकील के परिजन इस घटना को हत्या बता रहे हैं. साथ ही पुलिस द्वारा पकड़े गए भोला तिवारी को ही हत्यारा बता रहे हैं. इसी को लेकर परिजनों ने आईजी के सत्यनारायण से मिलकर मामले की जांच कर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की.

शकील के परिजनों ने बताया कि 22 जून की शाम 7 बजे गांव का रहने वाला भोला तिवारी ही उनके घर आया था. जिसके बाद शकील को वह अपने साथ मोटरसाइकिल से लेकर गया. ये लोग रात भर वापस नहीं आए. अगले दिन 23 जून को हमें दोपहर में पुलिस के माध्यम से जानकारी मिली कि शकील का शव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के पास पड़ा हुआ है.

परिजनों का कहना है कि इस मामले में हमने भोला तिवारी और उसके अन्य साथियों पर हत्या का आरोप लगाया था. इस पर पुलिस ने भोला तिवारी को गिरफ्तार कर कई दिनों तक पूछताछ की, लेकिन बाद में उसे छोड़ दिया गया. अब भोला तिवारी इस पूरे मामले में समझौते का दबाव बना रहा है और आए दिन धमकी दे रहा है. इसके अलावा पुलिस इस मामले को एक्सीडेंट बता रही है. इसीलिए हमारी मांग है कि इस मामले की सही से जांच कराकर कार्रवाई की जाए. आज हमने आईजी से मिलकर इस मामले की शिकायत की है. जिस पर उन्होंने मुकदमा लिखे जाने का आश्वासन दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details