बांदा: इन दिनों सोशल मीडिया पर पैराग्लाइडिंग का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसे लाखों लोग पसंद कर रहे हैं. जो भी इस वीडियो को देखता है, वह अपनी हंसी नहीं रोक पाता है. दरअसल, वायरल वीडियो में शख्स पैराग्लाइडिंग के दौरान पैराग्लाइडिंग करने वाले व्यक्ति से लैंड कराने की मिन्नतें कर रहा है. आसमान की ऊचाइयों में पैराग्लाइडिंग के दौरान बनाए गए इस वीडियो को देखकर आप भी अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे.
सोशल मीडिया पर हीरो बना पैराग्लाइडिंग करने वाला युवक, ETV भारत से साझा किया अनुभव
पैराग्लाइडिंग के एक वायरल वीडियो ने इस समय सोशल मीडिया पर धूम मचा दी है. वायरल वीडियो के लाखों लोग देख चुके हैं. वहीं वारयल वीडियो में दिख रहे शख्स बांदा जिले के रहने वाले विपिन साहू हैं, जिनसे ईटीवी भारत ने खास बातचीत की.
विपिन ने ईटीवी भारत से की खास बातचीत
वहीं इस वायरल वीडियो के हीरो विपिन साहू से ईटीवी भारत की टीम ने खास बातचीत की. बता दें कि जनाब का नाम विपिन साहू है, जो बुंदेलखंड के बांदा जिले के रहने वाले हैं और शहर के कटरा इलाके में इनकी टाइल्स की दुकान है. विपिन अपने साथियों के साथ पांच जुलाई को मनाली घूमने गए थे और वहां पर इन्होंने पैराग्लाइडिंग की. वहां पर पैराग्लाइडिंग के दौरान इनके साथ जो हुआ उसे यूट्यूब पर लाखों लोग पसंद कर हसीं से लोट पोट हो रहे हैं.
टाइल्स का काम करते हैं विपिन
इस वायरल वीडियो के हीरो विपिन साहू से जब ईटीवी भारत की टीम ने बात की तो विपिन ने बताया की उनकी शहर में टाइल्स की दूकान है. वो बांदा और चित्रकूट में टाइल्स का काम करते हैं. पांच जुलाई को वो अपने पांच दोस्तों के साथ हिमांचल टूर पर गए थे, जहां पर मलानी के धोबी पैराग्लाइडिंग प्वाइंट का यह वीडियो है.
विपिन के पास आ रहे हैं लोगों के फोन
विपिन कहते हैं कि पैराग्लाइडिंग को लेकर उनके अंदर बहुत उत्सुकता थी. शुरुआत तो ठीक रही, लेकिन जब आसमान की ऊंचाई से नीचे देखा तो उस दौरान उनके मुंह से जो जो बाते निकली उन्हें सुनकर लोग खूब लोट पोट हो रहे हैं. विपिन कहते हैं कि उनका वीडियो देखने के बाद दूर-दूर से लोगों के फोन उनके पास आ रहे हैं. कुछ लोग उन्हें ट्रोल भी कर रहे हैं तो कुछ लोग उनके वीडियो को पॉजिटिव-वे में ले रहे हैं.