बांदा:बुधवार को गुजरात के वड़ोदरा से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में गोरखपुर की रहने वाली एक वृद्ध महिला की मौत हो गई. वृद्धा की मौत से हड़कंप मच गया. सूचना मिलने पर ट्रेन रुकने के बाद वृद्धा के शव को जीआरपी और आरपीएफ ने रेलवे डॉक्टरों और प्रशासन की मौजूदगी में ट्रेन से बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए भेजा.
बांदा: श्रमिक स्पेशल ट्रेन में बुजुर्ग महिला की मौत, मचा हड़कंप
गुजरात के वड़ोदरा से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन में एक बुजुर्ग महिला की मौत हो गई, जिसके बाद बांदा पहुंचने पर मृतका के शव को ट्रेन से उतारकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया. मृतका गोरखपुर की रहने वाली है. वह अपने परिवार के साथ घर वापसी कर रही थी.
जानकारी के मुताबिक वृद्धा अपने परिवार के सदस्यों के साथ श्रमिक स्पेशल ट्रेन से आ रही थी. सुबह लगभग 4 बजे झांसी के पास वृद्धा के मौत की जानकारी परिजनों को हुई. इस घटना की सूचना मृतका के परिजनों ने टोल फ्री नंबर 139 पर फोन करके दी, लेकिन वड़ोदरा से चलकर ट्रेन को सीधे बांदा ही रुकना था. बांदा में ट्रेन के रुकने पर मृतका के शव को निकालकर शव वाहन से पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया.
इस श्रमिक स्पेशल ट्रेन से 1,908 प्रवासी मजदूरों को गुजरात के वडोदरा से लाया गया है. मृतका गोरखपुर जिले के चिरूवाताल थाना क्षेत्र के फुटवा गांव की रहने वाली है. वृद्धा का नाम धूपिया है और वह अपने बेटे रामसुंदर और परिवार के अन्य सदस्यों के साथ गुजरात के वड़ोदरा से श्रमिक स्पेशल ट्रेन से गोरखपुर अपने घर आ रही थी. मृतका के परिजनों ने बताया कि उनको ह्रदय से संबंधित बीमारी थी, जिसका लंबे समय से इलाज भी चल रहा था. हार्ट अटैक से शायद मौत हुई है. उनकी मौत के बारे में उन्हें झांसी के पास जानकारी हुई थी.