बांदा:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसी के चलते जिले को भी लॉकडाउन किया गया है. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और यहां सड़कों पर निकलने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. साथ ही उन्हें घरों में रहने की चेतावनी भी दी जा रही है. आज पहले दिन बांदा के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पुलिस का पहरा देखने को मिला. जहां पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चुस्ती से तैनात नजर आए.
कई बाइकों के काटे गए चालान
पुलिसकर्मियों ने कई साइकिल और मोटरसाइकिलों की हवा भी निकाली. कई बाइकों का चालान भी किया. इसके अलावा उन्हें हिदायत देकर भी छोड़ा गया. वहीं जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी सैनिटाइजर दवा का भी छिड़काव करते नजर आए. लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है.