उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा में लॉकडाउन का दिखा असर, सड़कों पर पसरा रहा सन्नाटा - कोरोना वायरस

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में पूरी तरह से लॉकडाउन का असर देखने को मिल रहा है. यहां सड़कों पर एक-दो आदमी ही नजर आए, जो दवा लेने के लिए निकले थे. वहीं पुलिस अधिकारी लगातार लोगों को घरों से न निकलने की चेतावनी दे रहे हैं.

etv bharat
लॉकडाउन का बांदा में पूरी तरह दिख रहा असर.

By

Published : Mar 25, 2020, 5:44 PM IST

बांदा:कोरोना वायरस को लेकर पूरे देश को लॉकडाउन किया गया है. इसी के चलते जिले को भी लॉकडाउन किया गया है. पुलिस प्रशासन अलर्ट पर है और यहां सड़कों पर निकलने वाले लोगों की निगरानी की जा रही है. साथ ही उन्हें घरों में रहने की चेतावनी भी दी जा रही है. आज पहले दिन बांदा के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर पुलिस का पहरा देखने को मिला. जहां पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी चुस्ती से तैनात नजर आए.

लॉकडाउन का बांदा में पूरी तरह दिख रहा असर.

कई बाइकों के काटे गए चालान
पुलिसकर्मियों ने कई साइकिल और मोटरसाइकिलों की हवा भी निकाली. कई बाइकों का चालान भी किया. इसके अलावा उन्हें हिदायत देकर भी छोड़ा गया. वहीं जगह-जगह स्वास्थ्य विभाग और नगर पालिका के कर्मचारी सैनिटाइजर दवा का भी छिड़काव करते नजर आए. लाउडस्पीकर के माध्यम से भी लोगों को कोरोना से बचाव के प्रति भी जागरूक करने का काम किया जा रहा है.

चौराहों को किया गया सील
संपूर्ण लॉकडाउन को लेकर बांदा जिले को पूरी तरह सील कर दिया गया है. शहर के प्रमुख चौराहों और सड़कों पर भी पुलिस ने बैरिकेटिंग लगाकर आने-जाने वाले लोगों पर नजर रख रही है. वहीं पुलिस और प्रशासन के अधिकारी समय-समय पर चेकिंग भी कर रहे हैं. बांदा के सबसे व्यस्ततम चौराहा सिविल लाइन और कालू कुआं चौराहे के साथ चुंगी चैराहे पर पुलिस का कड़ा पहरा लगा हुआ है.

हम लोग पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जो सरकार के आदेश हैं उनका पालन किया जाए. हम जनता से निर्देशों का पालन करने के लिए अनुरोध भी कर रहे हैं. पालन न करने वालों पर सख्ती भी की जा रही है. 80% जनता तो निर्देशों का पालन कर रही है, लेकिन कुछ लोग अभी भी हैं जो निर्देशों का पालन नहीं कर रहे हैं.
-सुरेंद्र सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट

ABOUT THE AUTHOR

...view details