बांदा: जिले में पत्नी ने शराब के लिए पैसे न दिए तो शराब के नशे में पति ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा लिया. उसकी मौके पर ही मौत हो गई. सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा दिया है.
मृतक की पत्नी के मुताबिक उसका पति उससे शराब के लिए पैसे की मांग कर रहा था और उसके पैसे न देने पर उससे वह झगड़ा करने लगा फिर उसने खुद को आग लगा ली, जिससे उसकी मौत हो गई.
पूरा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के मवई बुजुर्ग गांव का है. शनिवार की दोपहर चिंटू नाम के युवक ने मिट्टी का तेल डालकर खुद को आग लगा लिया और जब तक उसके परिजन उसे बचा पाते तब तक उसकी मौत हो गई.
अपर पुलिस अधीक्षक लाल भरत कुमार पाल ने बताया कि दोपहर में पुलिस को एक व्यक्ति की शराब के नशे में आत्महत्या किए जाने की जानकारी मिली थी. फिलहाल मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और पूरे मामले की जांच की जा रही है.