बांदाःबाहुबली विधायक और माफिया डॉन मुख्तार अंसारी यूपी में पहुंचते ही फिट हो गया है. बांदा में हुए स्वास्थ्य परीक्षण में डॉक्टरों की टीम ने मुख्तार अंसारी में किसी भी तरह की कोई बीमारी नहीं पाई है. जबकि पंजाब पुलिस मुख्तार अंसारी को 9 बीमारियों से ग्रसित बता रही थी. बता दें कि पंजाब की जेल में मुख्तार व्हील चेयर का सहारा लेता था लेकिन उत्तर प्रदेश पहुंचने के बाद अपने पैरों पर चलने लगा. बांदा पहुंचने के बाद भी मुख्तार अंसारी एंबुलेंस से अपने पैरों से उतरकर जेल के अंदर गया था. जेल के सूत्र बताते हैं कि मुख्तार अंसारी ने जेल के अंदर भी व्हील चेयर का किसी भी तरह से इस्तेमाल नहीं किया है.
चार डॉक्टरों ने कियामुख्तार कामेडिकल परीक्षण