बांदाः कमासिन थाना क्षेत्र के सतन्याव गांव के ग्रामीण ग्राम प्रधान और कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जब ग्रामीण कार्यों में धांधली और भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मिलने उनके आवास पहुंचे तो ग्रामीणों को जिलाधिकारी के स्टेनो ने जमकर धमकाया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार राशन देने में धांधली करता है और अतिरिक्त रुपए की वसूली करता है. साथ ही कॉलोनी और शौचालय में पैसों की मांग करता है.
बांदाः अपनी फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीणों को डीएम के स्टेनों ने धमकाकर भगाया
जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता से अच्छे संबंध रखने, उनके लिए जनता दरबार लगाने और उनकी समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया है. तो वहीं दूसरी ओर जिले में बैठे अधिकारी मुख्यमंत्री की मंशा पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं.
कोटेदार और ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण.
जनता दरबार में नहीं सुनी गई फरियादः
- गांव के प्रधान और कोटेदार की शिकायत लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी आवास पहुंचे थे.
- जहां पर इन्हें जिलाधिकारी के स्टेनों ने ग्रामीणों को जमकर धमकाया.
- आरोप लगाया कि कोटेदार राशन देने में धांधली करता है.
- ग्राम प्रधान भी कॉलोनी और शौचालय में पैसों की मांग करता है.
- इनकी यहां पर बात नहीं सुनी गई और गार्डों से यह कहा गया कि उन्हें लाठी मारकर भगा दो.