उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदाः अपनी फरियाद लेकर पहुंचे ग्रामीणों को डीएम के स्टेनों ने धमकाकर भगाया

जहां एक तरफ सूबे के मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को जनता से अच्छे संबंध रखने, उनके लिए जनता दरबार लगाने और उनकी समस्याओं के जल्द निस्तारण के लिए निर्देशित किया है. तो वहीं दूसरी ओर जिले में बैठे अधिकारी मुख्यमंत्री की मंशा पर पलीता लगाने का काम कर रहे हैं.

कोटेदार और ग्राम प्रधान के खिलाफ प्रदर्शन करते ग्रामीण.

By

Published : Jul 16, 2019, 2:44 PM IST

बांदाः कमासिन थाना क्षेत्र के सतन्याव गांव के ग्रामीण ग्राम प्रधान और कोटेदार के खिलाफ प्रदर्शन किया. जब ग्रामीण कार्यों में धांधली और भ्रष्टाचार की शिकायत को लेकर जिलाधिकारी से मिलने उनके आवास पहुंचे तो ग्रामीणों को जिलाधिकारी के स्टेनो ने जमकर धमकाया. ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि कोटेदार राशन देने में धांधली करता है और अतिरिक्त रुपए की वसूली करता है. साथ ही कॉलोनी और शौचालय में पैसों की मांग करता है.

जिलाधिकारी आवास के बाहर प्रदर्शन करते ग्रामीण.

जनता दरबार में नहीं सुनी गई फरियादः

  • गांव के प्रधान और कोटेदार की शिकायत लेकर ग्रामीण जिलाधिकारी आवास पहुंचे थे.
  • जहां पर इन्हें जिलाधिकारी के स्टेनों ने ग्रामीणों को जमकर धमकाया.
  • आरोप लगाया कि कोटेदार राशन देने में धांधली करता है.
  • ग्राम प्रधान भी कॉलोनी और शौचालय में पैसों की मांग करता है.
  • इनकी यहां पर बात नहीं सुनी गई और गार्डों से यह कहा गया कि उन्हें लाठी मारकर भगा दो.

ABOUT THE AUTHOR

...view details