बांदा :मंडल कारागर में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से रविवार को उनके बेटे उमर अंसारी मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बांदा के डीएम, एसपी व एसओजी प्रभारी पर मुख्तार अंसारी को जान से मारने की साजिश रचने जैसा गंभीर आरोप लगाया है.
मुख्तार अंसारी से कोर्ट के आदेश पर मुलाकात करने आए मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने यह भी बताया कि मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्हें समुचित इलाज भी नहीं मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, मुख्तार अंसारी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उमर ने कहा कि 4 बार जेल में रहकर वह चुनाव जीते हैं. इस बार किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, यह समय आने पर बता दिया जाएगा.
गौरतलब है कि काफी समय से बांदा की मंडल जेल में बंद मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने जिला और पुलिस प्रशासन पर बेहद संगीन इल्जाम लगाए हैं. उमर अंसारी ने कहा कि उनके पिता की जेल में हत्या कराने की साजिश खुद एसपी और डीएम बांदा रच रहे हैं.
यह भी पढ़ें :Parakram Diwas : इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम स्टैचू, पीएम मोदी ने किया देश को समर्पित