उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डीएम, एसपी व एसओजी प्रभारी रच रहे हैं मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश: उमर अंसारी - उमर अंसारी

काफी समय से बांदा की मंडल जेल में बंद मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने जिला और पुलिस प्रशासन पर बेहद संगीन इल्जाम लगाए हैं. उमर अंसारी ने कहा कि उनके पिता की जेल में हत्या कराने की साजिश खुद एसपी और डीएम बांदा रच रहे हैं.

etv bharat
डीएम, एसपी व एसओजी प्रभारी रच रहे हैं मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश: उमर अंसारी

By

Published : Jan 23, 2022, 10:15 PM IST

बांदा :मंडल कारागर में बंद बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी से रविवार को उनके बेटे उमर अंसारी मिलने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने बांदा के डीएम, एसपी व एसओजी प्रभारी पर मुख्तार अंसारी को जान से मारने की साजिश रचने जैसा गंभीर आरोप लगाया है.

मुख्तार अंसारी से कोर्ट के आदेश पर मुलाकात करने आए मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने यह भी बताया कि मुख्तार अंसारी का स्वास्थ्य ठीक नहीं है. उन्हें समुचित इलाज भी नहीं मुहैया कराया जा रहा है. वहीं, मुख्तार अंसारी के चुनाव लड़ने के सवाल पर उमर ने कहा कि 4 बार जेल में रहकर वह चुनाव जीते हैं. इस बार किस पार्टी से चुनाव लड़ेंगे, यह समय आने पर बता दिया जाएगा.

डीएम, एसपी व एसओजी प्रभारी रच रहे हैं मुख्तार अंसारी को मारने की साजिश: उमर अंसारी

गौरतलब है कि काफी समय से बांदा की मंडल जेल में बंद मऊ के बाहुबली विधायक मुख्तार अंसारी के बेटे उमर अंसारी ने जिला और पुलिस प्रशासन पर बेहद संगीन इल्जाम लगाए हैं. उमर अंसारी ने कहा कि उनके पिता की जेल में हत्या कराने की साजिश खुद एसपी और डीएम बांदा रच रहे हैं.

यह भी पढ़ें :Parakram Diwas : इंडिया गेट पर नेताजी का होलोग्राम स्टैचू, पीएम मोदी ने किया देश को समर्पित

उमर अंसारी के मुताबिक जेल में एसओजी प्रभारी मयंक सिंह चंदेल पिस्टल लेकर आए दिन उनके पिता के बैरक में पहुंचते हैं जो पूरी तरह से कानून के खिलाफ है. जेल मैनुअल का उल्लंघन है. उनका कहना है कि उनके पिता आतंकी दाऊद इब्राहिम के सहयोगी माफिया बृजेश सिंह के खिलाफ मुकदमे में वादी और गवाह है. भाजपा सरकार इसी वजह से मुख्तार अंसारी की हत्या कराना चाहती है.

उमर का कहना है कि जेल के बदमाशों के साथ मिलकर साजिश रची जा रही है. किसी भी समय उनके पिता पर जानलेवा हमला हो सकता है या खाने में जहर मिलाया जा सकता है. बहरहाल उमर अंसारी ने इसके खिलाफ हाईकोर्ट और सुप्रीम कोर्ट तक जाने की बात कही है.

समय आने पर मुख्तार अंसारी के चुनाव लड़ने से संबंधित दी जाएगी जानकारी

इस विधानसभा चुनाव में मुख्तार अंसारी किस दल से चुनाव लड़ेंगे, इस सवाल पर उमर अंसारी ने कहा कि उनके पिता जेल में रहकर चार बार विधायक बने हैं. इस बार वह चुनाव लड़ेंगे या नहीं, यह वक्त आने पर बताया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details