उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

दिव्यांगों ने अपनी मांगों को लेकर किया जोरदार प्रदर्शन - बांदा खबर

राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले लगभग 50 की संख्या में दिव्यांग बांदा जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

दिव्यांगों का प्रदर्शन
दिव्यांगों का प्रदर्शन

By

Published : Jan 30, 2021, 11:13 AM IST

Updated : Feb 16, 2021, 9:57 PM IST

बांदा : राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले लगभग 50 की संख्या में दिव्यांग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे और अपनी मांगों को लेकर धरना प्रदर्शन करते हुए उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा. ज्ञापन के माध्यम से दिव्यांगों ने बताया कि 21 अक्टूबर से उनका एक दिव्यांग साथी अपनी मांग को लेकर अनशन पर बैठा है, लेकिन इस कड़ाके की ठंड में 3 महीने गुजर जाने के बाद भी प्रशासन ने उसकी समस्या को लेकर सुध नहीं ली. इसलिए उनकी मांग है कि उसकी जो समस्या है उसका निस्तारण किया जाए. वहीं दिव्यांगों ने यह भी प्रशासन को चेतावनी दी है कि अगर उसकी मांग पूरी नहीं हुई तो सभी दिव्यांग अनशन पर बैठ जाएंगे.

डीएम ऑफिस में प्रदर्शन कर एसडीएम को दिया ज्ञापन

बता दें कि शुक्रवार को लगभग 50 की तादात में दिव्यांग जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने अपने एक साथी दिव्यांग अजीज अहमद व उसकी पत्नी जरीना की समस्या को लेकर प्रदर्शन किया और उप जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया. दरअसल, 21 अक्टूबर से अजीज अहमद और उसकी पत्नी जरीना शहर के अशोक लाट पार्क में राजस्व विभाग से सम्बंधित कुछ समस्याओं को लेकर अनशन पर बैठे हैं. 3 महीने बीत जाने के बाद भी किसी भी प्रशासनिक जिम्मेदारों ने उनकी समस्या को नहीं सुना. जिसको लेकर राष्ट्रीय विकलांग पार्टी के बैनर तले दिव्यांगों ने जिलाधिकारी कार्यालय में प्रदर्शन किया.

'दिव्यांग दम्पति की समस्या का जल्द हो निस्तारण'

प्रदर्शनकारी दिव्यांगों ने बताया कि वो लोग अपने एक साथी की समस्या को लेकर यहां धरना प्रदर्शन करने आए हैं. उनका कहना था कि जब तक उनके साथी की मदद नहीं की जाती तब तक वो लोग उसकी मदद में आगे आते रहेंगे और उनकी राष्ट्रीय विकलांग पार्टी उसके पक्ष में समर्थन देती रहेगी. आज वो न्याय की आशा से जिलाधिकारी को ज्ञापन देने आए हैं कि उनके दिव्यांग साथी की समस्या का निस्तारण किया जाए.

Last Updated : Feb 16, 2021, 9:57 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details