बांदा: शनिवार को जिले के मंडल कारागार का जिला न्यायाधीश, जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक व सिटी मजिस्ट्रेट ने निरीक्षण किया. उन्होंने कारागार में साफ सफाई की व्यवस्था, बंदियों की रहने की जगह, उनके खाने-पीने की व्यवस्था व बंदियों से बातकर मंडल कारागार की व्यवस्थाएं जानीं. इसके साथ ही कारागार में कुछ कमियां पाए जाने पर जेल अधीक्षक को इन कमियों को जल्द दूर करने के निर्देश दिए.
जिला न्यायाधीश राधेश्याम यादव, जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल, पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ शंकर मीना व सिटी मजिस्ट्रेट सन्तोष सिंह शनिवार को मंडल कारागार पहुंचे. यहां उन्होंने कारागार का त्रैमासिक निरीक्षण किया. अधिकारियों ने कारागार की सभी शाखाओं का बारीकी से निरीक्षण किया.
अधिकारियों ने बंदी गृहों, जेल रसोई, जेल अस्पताल व अन्य जगहों पर साफ सफाई की व्यवस्था देखी. बंदियों से भी यहां की व्यवस्थाओं को लेकर बात की. उन्होंने बंदियों से कोरोना से बचाव को लेकर सोशल डिस्टेंसिंग व साफ सफाई पर ध्यान देने की अपील की. जेल अधीक्षक आर. के. सिंह को भी कोरोना को लेकर जारी गाइडलाइन का पालन कराने के निर्देश दिए. वहीं जेल में कुछ कमियां मिलने पर इन्हें भी ठीक करने के लिए जेल अधीक्षक को निर्देशित किया.
जिलाधिकारी अमित सिंह बंसल ने बताया कि ये हमने त्रैमासिक निरीक्षण मंडल कारागार का किया है. यहां की सभी जगहों का बारीकी से निरीक्षण किया गया. यहां के जेल अधिकारियों को कोरोना को लेकर भी निर्देशित किया गया है कि यहां पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन हो और जो बंदी बाहर से आते हैं उनकी समय समय से रेैंडम जांच हो, जिससे यहां पर पहले से बन्द बंदियों में संक्रमण का खतरा न रहे. इसके अलावा और भी आवश्यक दिशा निर्देश जेल प्रशासन को दिए गए हैं.
ये भी पढ़ें:बांदा: आर्थिक तंगी से परेशान प्रवासी मजदूर ने की आत्महत्या