उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: प्रशासनिक अमला पहुंचा कुम्हारों के द्वार, जाना मिट्टी का काम करने वालों का हाल - banda dm hiralal

उत्तर प्रदेश के बांदा में जिलाधिकारी के नेतृत्व में प्रशासनिक अमला कुम्हारों के साथ दिपावली मनाने पहुंचा. इस दौरान जिलाधिकारी ने कुम्हारों से उनकी समस्याएं जानी और उनके निवारण के आदेश दिए.

जिलाधिकारी ने बांटी कुम्हारों को मिठाइयां.

By

Published : Oct 25, 2019, 2:59 PM IST

बांदा:जनपद में दिवाली के इस त्योहार पर गुरुवार को प्रशासनिक अमला प्रजापति समाज के लोगों का हाल जानने पहुंचा. इस दौरान जिलाधिकारी ने मिट्टी के बर्तन बनाने वाले कुम्हारों को मिठाइयां बांटी और प्लास्टिक, पटाखा मुक्त और पानी युक्त दिवाली मनाने की बात कही. इसके साथ ही जिलाधिकारी ने माटी कला के इस व्यवसाय को करने वाले कुम्हारों की समस्याएं जानी और उनके तुरंत निस्तारण करने की बात कही.

जिलाधिकारी ने बांटी कुम्हारों को मिठाइयां.

जिलाधिकारी ने बांटी कुम्हारों में मिठाइयां
गुरुवार शाम जिलाधिकारी हीरालाल की अगुवाई में जिलेभर का प्रशासनिक अमला शहर के खाईपार इलाके पहुंचा. इस दौरानजिलाधिकारी ने मिट्टी कला का काम करने वाले लोगों से मुलाकात की और उन्हें मिठाइयां और कपड़े के झोले बांटे.

इसके साथ ही पटाखे और प्लास्टिक मुक्त और पानी युक्त दिवाली मनाने को कहा. इस दौरान मिट्टी कला का काम करने वाले लोगों ने उनके व्यवसाय में आ रही समस्याएं, जैसे मिट्टी का न मिलना, इनके द्वारा बनाई गई चीजों को बेचने के लिए एक जगह का न होना सहित तमाम बातें जिला प्रशासन के सामने रखी. समस्याओं को जानने के बाद जिलाधिकारी ने उन्हें जनपद के राइफल क्लब में अपनी दुकानें लगाने को कहा. साथ ही मिट्टी की समस्या को भी जल्द हल करने का आश्वासन दिया.

मैं पहली बार इन लोगों से मिलने आया हूं. इन लोगों की समस्याएं सुनी है, जो भी समस्याएं सामने आई हैं, उनके निस्तारण का काम किया जाएगा. आज का हमारा थीम यह है कि इस बार की दिवाली हम लोग प्लास्टिक और पटाखा मुक्त और पानी युक्त मनाएं. पानी युक्त का तात्पर्य यह है कि जो जल स्रोत हैं, जैसे कुएं और तालाब इनके पास दिए रखकर दिवाली मनाएं. मिट्टी कला को बढ़ाने के लिए हम जोर-शोर से प्रयास करेंगे.
-हीरालाल, जिलाधिकारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details