बांदा: जिले के सरकारी गेहूं खरीद केंद्र व दलहन खरीद केंद्रों पर किसानों के साथ जमकर लूट की जा रही है. यहां पर किसानों से अनाज की साफ-सफाई और नमी के नाम पर प्रति क्विंटल पर लगभग 3 किलो अनाज की कटौती की जा रही है. वहीं मामले की जानकारी होने के बावजूद भी जिम्मेदार अधिकारी अंजान बने हुए हैं.
बुंदेलखंड के किसानों की कभी सूखा तो कभी ओलावृष्टि तो कभी अन्ना जानवरों के चलते फसलें बर्बाद हो जाती हैं. किसान फसलों को दिन रात जागकर रखवाली करने के बाद बेचने जब खरीद केंद्र लेकर पहुंचता है, तो यहां भी इनके साथ लूट-घसोट और उगाही की जाती है. ईटीवी भारत की टीम ने जब शहर की मंडी स्थल में स्थित गेहूं खरीद केंद्रों और दलहन खरीद केंद्रों का हाल जाना तो चौंकाने वाली तस्वीरें सामने आईं.