बांदा: जनपद के दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(Deputy CM Keshav Prasad Maurya) ने विपक्षियों पर जमकर हमला बोला. पत्रकारों से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने अखिलेश यादव पर तंज कसते हुए कहा कि अखिलेश यादव बीमार हैं और उन्हें अच्छे डॉक्टर की जरूरत है. उन्होंने कहा कि अब अखिलेश यादव अगले 25 सालों तक प्रदेश में सरकार नहीं बना पाएंगे. बिहार की राजनीति को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि बिहार में नीतीश कुमार(Nitish Kumar) नहीं बल्कि लालू यादव सरकार चला रहे(Lalu Yadav is running government) हैं.
आगामी 2024 के लोकसभा चुनाव(Lok Sabha Elections 2024) को लेकर डिप्टी सीएम ने कहा कि इस बार सपा पूरी तरह से प्रदेश में समाप्त हो जाएगी. इसके अलावा राहुल गांधी पर डिप्टी सीएम बोले कि राहुल गांधी परिवार को बचाने के लिए भारत जोड़ो यात्रा (bhaarat jodo yaatra) चला रहे हैं. डिप्टी सीएम ने प्रतियोगी परीक्षाओं में पेपर लीक मामले पर कहा कि पेपर लीक करने वाला गैंग सपा का था. उस पर कार्रवाई की जा रही है. डिप्टी सीएम ने यह भी कहा कि सपा, बसपा व कांग्रेस मतलब भ्रष्टाचार, तो वहीं भाजपा का उद्देश भ्रष्टाचार मुक्त सरकार.
डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य दौरे पर डिप्टी सीएम केशव मौर्य शुक्रवार की रात बांदा पहुंचे थे. वहां शनिवार को उन्होंने सबसे पहले भाजपा कार्यालय में कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात की. इसके बाद डिप्टी सीएम ने बांदा कृषि विश्वविद्यालय का निरीक्षण किया और प्रतिष्ठित हनुमान मंदिर संकट मोचन में दर्शन किए. इसके बाद डिप्टी सीएम ने कलेक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधुओं से मुलाकात की. इसके बाद जनपद के सभी आला अधिकारियों व जनप्रतिनिधियों के साथ विकास कार्यों की समीक्षा बैठक की. बैठक में उन्होंने सरकार की विभिन्न योजनाओं कि जिले में स्थिति की समीक्षा की. वहीं योजना का लाभ सभी पात्र व्यक्ति तक पहुंचे इस बात के लिए निर्देश दिए. इसके बाद पत्रकार वार्ता के दौरान डिप्टी सीएम केशव मौर्य ने विपक्ष पर जमकर हमला बोला.
यह भी पढ़ें:डिप्टी सीएम बृजेश पाठक बोले, फिरोजाबाद के लिए करेंगे बेहतर इंतजाम
विपक्षियों पर जमकर बरसे डिप्टी सीएम
बांदा दौरे पर आए डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य(Deputy CM Keshav Prasad Maurya visited Banda) विपक्षियों पर जमकर बरसे. पत्रकारों से बातचीत के दौरान उन्होंने कहा कि अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी का इस बार लोकसभा में खाता नहीं खुलेगा. अखिलेश यादव जिस प्रकार सत्ता के लिए तड़प रहे हैं वह तड़पते ही रहेंगे(Deputy CM Keshav Prasad attack on opposition). वहीं, नीतीश कुमार पर हमला करते हुए डिप्टी सीएम ने कहा कि नीतीश कुमार मुंगेरीलाल के हसीन सपने देख रहे हैं. 2014 में उन्हें 2 सीटें मिली थी लेकिन इस बार वह एक भी सीट नहीं पाएंगे. उनकी सरकार को लालू यादव सुपर सीएम बनकर चला रहे हैं. बिहार में अब उनकी सरकार बची नहीं है. सपा लगातार 4 चुनाव हार चुकी है. बसपा का तो कहीं अता पता नहीं है.
यह भी पढ़ें:CM के ऑफर वाले बयान पर भड़के केशव प्रसाद मौर्य, अखिलेश यादव के लिए कही ये चुभने वाली बात