उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

डिप्टी सीएम केशव मौर्य का स्वामी प्रसाद मौर्य पर तंज, बोले- वह अखिलेश यादव की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं

बांदा में आज आयोजित नारी शक्ति वंदन सम्मेलन (Nari Shakti Vandan Sammelan in Banda) में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य (Deputy CM Keshav Prasad Maurya) शामिल हुए. उन्होंने कहा कि पूरी बीजेपी सरकार महिलाओं के लिए समर्पित है. वहीं, उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य (SP leader Swami Prasad Maurya) और सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव (SP President Akhilesh Yadav) पर निशाना साधा.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 30, 2023, 6:55 PM IST

बांदा में डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शामिल हुए.

बांदा:डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य सोमवार को नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नई संसद में पहला बिल नारी शक्ति के सशक्तिकरण को ध्यान में रखकर पास किया. डिप्टी सीएम ने कहा कि नरेंद्र मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बनेंगे. क्योंकि, जनता बेईमानों को पहचान चुकी है. वहीं, प्रेस वार्ता में केशव मौर्य ने कहा कि इस बार लोकसभा चुनाव में 300 के पार सीटें होगी. उन्होंने सपा नेता स्वामी प्रसाद मौर्य पर भी निशाना साधा. कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य अखिलेश यादव की लिखी स्क्रिप्ट पढ़ते हैं.

सदर विधानसभा क्षेत्र के मेडिकल कॉलेज में आयोजित डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य नारी शक्ति वंदन सम्मेलन में शामिल हुए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सहित पूरी बीजेपी सरकार महिलाओं के लिए समर्पित है. महिलाओं को सशक्त करना और उनको आगे आने के लिए अवसर प्रदान करना ही उनका एकमात्र लक्ष्य है. अभी तक केंद्र से जो भी पैसा आता था, उसको बीच के लोग खा जाते थे. लेकिन, अब मोदी जी वहां से जितना पैसा भेजते हैं, पूरा लाभार्थियों के पास पहुंचता है. बेईमानों को जनता पहचान चुकी है. इसलिए, तीसरी बार फिर नरेंद्र मोदी को ही प्रधानमंत्री बनाएगी और बेईमानों को आईना दिखाएगी.

कार्यक्रम के बाद पत्रकारों के साथ बातचीत में केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि स्वामी प्रसाद मौर्य ने राम मंदिर और भारत-पाकिस्तान के बंटवारे को लेकर जो बयान दिया था, वह अखिलेश यादव की लिखी हुई स्क्रिप्ट है. उन्होंने कहा कि समय आने पर जनता स्वामी प्रसाद मौर्य को भी जवाब देगी. डिप्टी सीएम ने पूर्व भाजपा सांसद भैरू प्रसाद मिश्रा के बेटे की पीजीआई में मौत के मामले को लेकर कहा कि आज वे भैरू प्रसाद मिश्रा के घर गए थे. उन्होंने उनसे मुलाकात की. कहा कि इस पूरे प्रकरण की जांच करवाकर दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी.

यह भी पढ़ें:सीएम योगी बोले- जातिवाद व परिवारवाद में उलझी रहती थीं पूर्ववर्ती सरकारें, नहीं था कोई औद्योगिक विजन

यह भी पढ़ें:अयोध्या में राम मंदिर का उद्घाटन 22 जनवरी 2024 को ही क्यों होगा, क्या है इस तारीख की मान्यता

ABOUT THE AUTHOR

...view details