उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

हमारे रिजेक्टेड माल को सपा ने बनाया सिलेक्टेड: डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा - डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

बांदा के तिंदवारी में डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr Dinesh Sharma) भारतीय जनता पार्टी प्रत्याशी के समर्थन में वोट मांगने पहुंचे. इस दौरान उन्होंने एक जनसभा को संबोधित भी किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने विपक्षी पार्टियों पर जमकर निशाना साधा.

etv bharat
डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा

By

Published : Feb 11, 2022, 9:45 PM IST

बांदा: जिले में चौथे चरण के मतदान को लेकर तेजी से सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr Dinesh Sharma) ने तिंदवारी कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.

जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारे यहां के रिजेक्ट माल को सपा ने सिलेक्टेड माल बनाया है. सपा की सरकार में बीएसपी के मूल मतदाताओं का खूब उत्पीड़न हुआ है और अब जनता जान चुकी है और स्थिति यह है कि प्रथम चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बीजेपी को वोट देने का काम किया है. दिनेश शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में पिछली बार बीजेपी का करंट था, लेकिन इस बार हाई वोल्टेज करंट है और यह विपक्षी पार्टियों को करंट इतना जोर का लगा है.

इस दौरान दिनेश शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि हम आने वाले 3 साल समय में बुंदेलखंड को एक नया बुंदेलखंड बनाएंगे, जहां रोजी और रोजगार के भरपूर साधन होंगे.

यह भी पढ़ें:यूपी विधानसभा चुनाव 2022: बीजेपी ने फिर सपा-बसपा में मारी सेंध, कई नेताओं को दिलाई सदस्यता

मंच से संबोधन के दौरान डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि यहां सपा, बसपा व कांग्रेस सरकारे रहीं, लेकिन लोगों को नौकरी नहीं दे पाई. लेकिन हमारी सरकार ने पूरी पारदर्शिता के साथ लोगों को नौकरी देने का काम किया और यही परिवर्तन है. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार में रोजगार के अवसर खुल गए और लोगों को खूब रोजगार मिला है और इस बार खासकर बुंदेलखंड के लिए हर घर से नौजवानों को किसी ने किसी तरह से रोजगार से जोड़ने का हम काम करेंगे यह हमारा संकल्प है.

दिनेश शर्मा ने कहा कि बीजेपी में कोई रिजेक्ट माल होने वाला है तो उसे उन्होंने अपनी पार्टी में सिलेक्टेड माल कर लिया. सपा हो, बसपा हो या AIMIM हो सबके दल अलग है, लेकिन इनके दिल एक है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details