बांदा: जिले में चौथे चरण के मतदान को लेकर तेजी से सभी पार्टियां प्रचार-प्रसार में जुटी हुई है. इसी क्रम में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी के लिए वोट मांगने आए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा (Deputy CM Dr Dinesh Sharma) ने तिंदवारी कस्बे में एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने सपा, बसपा व कांग्रेस समेत विपक्षी पार्टियों पर जमकर हमला बोला.
जनसभा को संबोधित करते हुए डिप्टी सीएम डॉ. दिनेश शर्मा ने कहा कि हमारे यहां के रिजेक्ट माल को सपा ने सिलेक्टेड माल बनाया है. सपा की सरकार में बीएसपी के मूल मतदाताओं का खूब उत्पीड़न हुआ है और अब जनता जान चुकी है और स्थिति यह है कि प्रथम चरण के चुनाव में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बसपा और कांग्रेस के प्रत्याशियों ने बीजेपी को वोट देने का काम किया है. दिनेश शर्मा ने कहा कि बुंदेलखंड में पिछली बार बीजेपी का करंट था, लेकिन इस बार हाई वोल्टेज करंट है और यह विपक्षी पार्टियों को करंट इतना जोर का लगा है.
इस दौरान दिनेश शर्मा ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाई और कहा कि हम आने वाले 3 साल समय में बुंदेलखंड को एक नया बुंदेलखंड बनाएंगे, जहां रोजी और रोजगार के भरपूर साधन होंगे.