बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक बांदा:डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक मंगलवार को बांदा पहुंचे. जहां उन्होंने बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम में शिरकत की. कार्यक्रम में डिप्टी सीएम ने महिलाओं को पुष्टाहार की किटों का वितरण किया और नवजात बच्चियों को उपहार में झूले (पालना) दिए. इसके बाद डिप्टी सीएम ने जिला अस्पताल का भी निरीक्षण कर मरीजों से बातचीत कर उनका हाल जाना. वहीं, मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने समाजवादी पार्टी पर जमकर हमला बोला.
उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार में गुंडों का बोलबाला था और जनता दहशत में रहती थी. वहीं, हमारी सरकार में अब अपराधियों में भय है और जनता भयमुक्त है. इसके अलावा आशिफ मामले में डिप्टी सीएम ने कहा कि कानून अपने हिसाब से काम कर रहा है. वहीं अतीक अहमद के मामले में लेकर डिप्टी सीएम ब्रजे पाठक ने कहा कि माननीय न्यायालय के निर्णय के अनुसार अतीक अहमद को कोर्ट में पेश किया जा रहा है. हर स्थिति में हम प्रतिबद्धता दोहराते हैं और हम एक भी अपराधी को प्रदेश में रहने नहीं देंगे. प्रदेश में अपराध का सफाया करना हमारा प्रथम लक्ष्य है.
पार्टी कार्यालय में संगठन कार्यकर्ताओं के साथ बैठक:जिला अस्पताल के निरीक्षण के बाद डीपीसीएम ब्रजेश पाठक बीजेपी कार्यालय पहुंचे. जहां पर उन्होंने संगठन के लोगों के साथ बैठक की और आगामी नगर निकाय चुनाव के संबंध में रणनीति बनाई. संगठन को बूथ स्तर पर किस तरह मजबूत किया जाए इसको लेकर भी पार्टी के लोगों के साथ चर्चा की. वहीं, डिप्टी सीएम के साथ जल शक्ति राज्यमंत्री रामकेश निषाद भी यहां पर मौजूद रहे. दोनों मंत्रियों का पार्टी के पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत भी किया.
मातृ शिशु मृत्यु दर में मिली सफलता:जिला अस्पताल में बाल विकास पुष्टाहार कार्यक्रम में शामिल हुए डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने अपने संबोधन में कहा कि हमारी सरकार स्वास्थ्य की तरफ विशेष ध्यान दे रही है. कई तरीके के कार्यक्रमों को चलाकर प्रदेश की जनता को लाभ देने का काम किया जा रहा है. कोरोना जैसी महामारी में हमारी सरकार ने बहुत काम किया है. हर किसी को वैक्सीन लगाकर सुरक्षित किया. वहीं, मातृ शिशु मृत्यु दर में बहुत कमी आई है और हमें इसमें सफलता मिली है. आज हमारी बहनों को गर्भावस्था के दौरान जहां हर तरीके का चिकित्सकीय इलाज फ्री में दिया जा रहा है. वहीं उनके पोषण को लेकर भी हमारी सरकार उन्हें पुष्टाहार देने का काम कर रही है.
यह भी पढ़ें:Deputy CM ने कहा, 'जब आप लोग चाहेंगे तभी हम लोग काम कर पाएंगे'