उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

बांदा: अन्ना पशुओं से परेशान किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन

उत्तर प्रदेश के बांदा के मटौंध थाना क्षेत्र के 50 से ज्यादा किसानों ने अन्ना पशुओं से छुटकारा दिलाए जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया. इस समस्या को लेकर किसानों ने जिलाधिकारी को ज्ञापन भी सौंपा.

अन्ना जानवरों से परेशान किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

By

Published : Nov 13, 2019, 5:54 PM IST

बांदा:जिले में अन्ना समस्या से किसान परेशान है. सरकार द्वारा अन्ना प्रथा के उन्मूलन के लिए गोशालाएं बनवाई जा रही है, गौ संरक्षण केंद्र बनवाए जा रहे हैं, लेकिन सही से इन योजनाओं का क्रियान्वयन न होने के चलते किसानों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. बुधवार को जिले में 50 से ज्यादा किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अन्ना पशुओं से निजात दिलाए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.

अन्ना पशुओं से परेशान किसानों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन.

अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन

  • जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के कई गांवों के लगभग 50 से ज्यादा किसान डीएम कार्यालय पर पहुंचे.
  • किसानों ने अन्ना पशुओं से छुटकारा दिलाए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
  • किसानों ने डीएम से क्षेत्र में गोशाला बनवाए जाने की मांग की.

इसे भी पढ़ें- बांदा: सड़क हादसे में एक ही परिवार के 3 लोगों की मौत, 1 घायल

डीएम कार्यालय पहुंचे किसानों ने बताया कि वे भूरागढ़, दुरेड़ी, चेलहता समेत कई गांवों के लोगों के यहां हजारों की तादात में अन्ना पशु हैं. इसके चलते उनकी फसलें बर्बाद हो रही है और किसान परेशान है. किसानों ने कहा कि हमारे गांव के पास 1.5 बीघे में गोशाला बनवाई जा रही है, जो अन्ना पशुओं की तुलना में बहुत छोटी है. इसलिए उस गोशाला को बड़ा बनवाया जाए.

ABOUT THE AUTHOR

...view details