बांदा:जिले में अन्ना समस्या से किसान परेशान है. सरकार द्वारा अन्ना प्रथा के उन्मूलन के लिए गोशालाएं बनवाई जा रही है, गौ संरक्षण केंद्र बनवाए जा रहे हैं, लेकिन सही से इन योजनाओं का क्रियान्वयन न होने के चलते किसानों को इनका लाभ नहीं मिल पा रहा है. बुधवार को जिले में 50 से ज्यादा किसानों ने डीएम कार्यालय पर प्रदर्शन कर अन्ना पशुओं से निजात दिलाए जाने को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा.
अन्ना पशुओं की समस्या को लेकर किसानों ने किया प्रदर्शन
- जिले के मटौंध थाना क्षेत्र के कई गांवों के लगभग 50 से ज्यादा किसान डीएम कार्यालय पर पहुंचे.
- किसानों ने अन्ना पशुओं से छुटकारा दिलाए जाने की मांग को लेकर डीएम को ज्ञापन सौंपा.
- किसानों ने डीएम से क्षेत्र में गोशाला बनवाए जाने की मांग की.