बांदा: जिले में त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी गईं हैं. इन पंचायतों के दावेदार भी चुनाव को लेकर अपने-अपने इलाकों में तैयारियां कर रहे हैं. हालांकि पंचायत चुनाव की तारीख की अधिसूचना अभी जारी नहीं हुई है. पंचायतों के इस बार के नए परिसीमन के बाद ग्राम पंचायत, क्षेत्र पंचायत और जिला पंचायतों की सूची जारी कर दी गई है.
बांदा में जिला पंचायत सदस्य की 30, क्षेत्र पंचायत सदस्य की 750, ग्राम पंचायत सदस्य की 6153 और ग्राम प्रधान के 469 पदों पर निर्वाचन होना है. वहीं, जिला पंचायत अध्यक्ष के एक पद और क्षेत्र पंचायत अध्यक्ष के 8 पदों पर अपरोक्ष रूप से निर्वाचन होना है. प्रत्याशियों के भाग्य का फैसला जिले के कुल 12,11,316 मतदाता करेंगे.
परिसीमन के बाद इस बार जिले में कुछ बदलाव हुआ है. जहां 2015 के चुनाव में ग्राम पंचायत की 471 सीटों में 2 सीट इस बार कम हुई है. इसकी संख्या घटकर 469 रह गई है. वहीं, ग्राम पंचायतों के जहां 2015 में 6183 वार्ड थे वही यह घटकर इस बार 6153 बचे हैं. वहीं क्षेत्र पंचायत के वार्ड 761 से घटकर इस बार 750 रह गए हैं. वहीं, जिला पंचायत सदस्य के वार्डों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 30 वार्डों पर ही इस बार भी चुनाव होना है. इसके अलावा क्षेत्र पंचायत अध्यक्षों की सीटों में भी कोई बदलाव नहीं हुआ है. यहां 8 सीटों में ही अपरोक्ष रूप से चुनाव होना है.
जातीय समीकरण | संख्या |
कुल जनसंख्या | 14,99,604 |
कुल मतदाता | 12,11,316 |
सामान्य | 23 प्रतिशत |
पिछड़ा वर्ग | 54 प्रतिशत |
अनुसूचित जाति | 23 प्रतिशत |
अनुसूचित जनजाति | 38 मात्र |
पिछले चुनाव में जिला पंचायत सदस्यों की सीटों में आरक्षण की स्थिति
पंचायत सदस्य | सीट |
सामान्य | 15 (पुरुष 8, महिला 7) |
पिछड़ा वर्ग | 8 (पुरुष 4, महिला 4) |
अनुसूचित जाति | 7 (पुरुष 4, महिला 3) |