बांदा :जिले में शुक्रवार की देर शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया. मोरंग की खदान में एक टीला ढह जाने से उसमें 3 मजदूर दब गए. जानकारी मिलने पर खदान संचालक और काम कर रहे अन्य मजदूरों ने मोरंग के ढेर में दबे मजदूरों को किसी तरह बाहर निकाला. जब तक उन मजदूरों को मोरंग से बाहर निकाला जाता, तब तक उनकी मौत हो चुकी थी. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंच गए. उन्होंने खदान के ठेकेदार पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए तीनों मजदूरों के शवों को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया. वहीं घटना की जानकारी मिलने पर पुलिस और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं. ग्रामीणों व मृतकों के परिजनों को खदान संचालक के खिलाफ कार्रवाई का आश्वासन दिया गया है.
मोरंग की खदान में टीला ढहने से 3 मजदूरों की मौत
उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में मोरंग की खदान में टीला ढह जाने से 3 मजदूरों की मौत हो गई. हादसे के बाद घटनास्थल पर बड़ी संख्या में गांव वालों की भीड़ जमा हो गई. लोगों ने मृतकों के शव को सड़क पर रखकर जाम लगा दिया.
पैलानी मोरंग खदान में हुआ हादसा
पैलानी थाना क्षेत्र के पैलानी मोरंग की खदान का मामला है. देर शाम इसी इलाके के रहने वाले बंटू, गजराज और रामशरण मोरंग की खदान में ट्रकों में मोरंग भरने का काम कर रहे थे. तभी अचानक मोरंग का एक टीला ढह गया और यह तीनों मजदूर उसमें दब गए. वहां पर मौजूद अन्य मजदूरों ने जब इन्हें टीले के रेत में दबा देखा तो आनन-फानन में इन्हें निकालना शुरू किया. कड़ी मशक्कत के बाद इन्हें बाहर निकाला गया लेकिन तब तक इनकी मौत हो गई थी. वहीं हादसे के बाद आक्रोशित ग्रामीणों और मृतकों के परिजनों ने बांदा से हमीरपुर जाने वाले रोड पर तीनों मृतकों के शवों को रखकर जाम लगा दिया.
इसे भी पढ़ें -अवैध खनन में फरार चल रहा अभियुक्त गिरफ्तार, 11 मुकदमे हैं दर्ज